King Cobra Ka Video – अगर हम सांपो की बात करे तो इनमे सबसे खतरनाक और जहरीली प्रजाति होती है कोबरा सांप की लेकिन कई लोग फिर भी इनसे दो दो हाथ करने में पीछे नहीं हटते। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक लड़की पाइप से से काफी सारे खतरनाक कोबरा सांपो को नहलाते हुए नजर आ रही है। देखने में तो ये वीडियो काफी खतरनाक लग रहा है लेकिन वीडियो में मौजूद लड़की में किसी भी प्रकार की दहशत नजर नहीं आ रही है।
इस 42 सेकेंड के वीडियो को देखते हुए किसी की भी सांसें थम सकती हैं. इस पूरी वीडियो को देखते हुए पलकें झपकाना भी मुश्किल लगता है. यह वीडियो सोशल मीडिया रेडइट पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो रेडइट पर यूवेकअप अकाउंट से शेयर किया गया था. इस पर अब तक हज़ारों लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर बहुत से यूज़र्स के कमेंट भी आए हैं. इसमें एक यूज़र ने लिखा है, ” ये कोबरा हैं, कम से कम दिखावा तो करो कि आप डर रहे हो.दूसरा यूज़र लिखता है, ” मुझे लगता है कि वो डरे हुए हैं ये सोच रहे हैं कि कितनी देर बाद वो उन्हें भी पाइप बना देगी.” एक तीसरे यूज़र ने लिखा है, ” ये लड़की सांपों को नहला नहीं रही है, वो फ्लोर साफ कर रही है.”
कुछ यूज़र्स ने सांपों की हालत पर तरस खाते हुए कमेंट किया है और इस वीडियो को सांपों के साथ खिलवाड़ बताया है. एक यूज़र लिखता है, “इन सांपों का ज़हर निकाल दिया गया है. अगर ये कुछ और ना हो तो यह सांपों के साथ क्रूरता है.” दूसरे यूज़र ने लिखा, ” सच में यह सांप खुश नज़र नहीं आ रहे, इस कारण यह रक्षात्मक मोड में हैं. सांपों के साथ कई वीडियो आती हैं जिसमें लोग उनके साथ अच्छे से व्यवहार करते दिखते हैं लेकिन वह भी वन्यजीवों के साथ क्रूरता ही है.”
Source – Internet






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.
This helped me understand the topic much better. Thanks!
Well researched and presented. Keep up the good work!
Very helpful content, learned a lot from this.