Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Aur Bagh ka Video : जब बाघ से भिड़ गया जंगल का राजा, फिर दोनों के बीच हुई जोरदार लड़ाई, बन गए एक दूसरे की जान के दुश्मन   

By
On:

Sher Aur Bagh ka Videoपुरे जंगल में सिर्फ एक ही राजा होता है और वो होता है बब्बर शेर, राजा चाहे इंसानो का हो या फिर जंगल का हर राजा को अपनी ताक़त साबित करनी होती है जिससे ुंस्का वर्चस्व बरकार रहे इसके लिए फिर किसी की जान ही क्यों न लेनी पड़ जाए। अगर हम बात करें जंगल की तो यहाँ  बब्बर शेर जंगल का राजा होता है लेकिन जब एक बाघ इससे भीड़ गया तो उसका बब्बर शेर ने बाघ का बुरा हाल कर दिया। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की बब्बर शेर और बाघ आपस में भिड़ गए है और एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए हैं। काफी लम्बी लड़ाई चलने के बाद भी दोनों नहीं माने। आमतौर पर इनकी लड़ाई के वीडियो सामने नहीं आते है लेकिन अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।  

https://youtu.be/WGlnxiu6yfc

दोनों के बीच हुए जबरदस्त लड़ाई 

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शेर और एक ही गुफा में आमने-सामने पड़ जाते हैं. फिर क्या था वहीं हुआ जिसका सबको अंदेशा था. दोनों में भिड़ंत शुरू हो गई. सबको यही लग रहा था कि शेर, बाघ को आसानी से हरा देगा. लेकिन बाघ कुछ और ठान के आया था उसने अंत तक शेर की हालत खराब करके रख दी. खुद तो वो बेहोश हुआ पर शेर को भी कहीं का नहीं छोड़ा

आखिर में हुई शेर की जीत 

इस वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि बाघ जबतक बेहोश नहीं हो जाता तब तक शेर से लड़ता रहता है. शेर लड़ाई भले ही जीत गया लेकिन वो थक कर बुरी तरह लड़खड़ाने लगा. वो अब किसी भी काम को करने के लायक नहीं बचा था. ये वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन फिर से सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है. इसे Nepal H2O नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News