Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वामला पंचायत मे निर्माण संपवल मे आई दरारे,वाल के खुले गड्डे से हो रही दुर्घटनाए

By
On:

खबरवाणी

वामला पंचायत मे निर्माण संपवल मे आई दरारे,वाल के खुले गड्डे से हो रही दुर्घटनाए

आमला।जनपद की ग्राम पंचायत वामला मे सरपंच सचिव की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है आलम यह है की पीएचई विभाग द्वारा पाइप लाइन के साथ वाल चेंबर के लिए खोदे गये गड्डे के कारण ग्रामीण दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे है लेकिन पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नही है सरपंच सचिव द्वारा महीनो पहले खुदाई हुए गड्डे को बंद करवाने कोई व्यापक कदम नही उठाए गये वार्ड नंबर 10 की पंच श्रीमती बबली सूर्यवंशी ने बताया दीवाली के त्योहार के पूर्व पाइप लाइन डाली गई थी लेकिन अब तक वाल के गड्डे पर चेंबर नही बनाया गया इस गड्डे मे ग्राम कुछ बच्चे गिरने से चोटिल भी हुए थे लेकिन सरपंच सचिव इस मामले मे कोई कदम नही उठा रहे है आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार् हो रहे है इसके अलावा पूर्व मे पाइप लाइन विस्तार कार्य के लिए की गई खुदाई के बाद पाइप तो सड़क के निचे गाड़ दिये गये लेकिन क्रांकीट कार्य नही किया गया जिससे सड़को की दशा बिगड़ गई है ।

संपवल मे आई दरारे

पंचायत के ग्राम नजरपुर मे कुछ ही वर्षो पूर्व बनाए गये संपवल मे दरारे आ गई है विभाग द्वारा करवाया कार्य घटिया हुआ जिससे पानी संग्रहण नही हो पा रहा है और ग्राम बस्ती मे रोजाना पानी नही दिया जा रहा पानी पाइप लाइन से ही दिया जाता है नलजल योजना से एक दिन के अंतराल मे पानी वितरण हो रहा है पी एच ई विभाग के ठेकेदार द्वारा पंचायत के संरक्षन मे घटिया कार्य किया गया वही संपवल व बस्ती की सड़को मे क्रांकीट कार्य करवाने के लिए पंचायत द्वारा विभाग से कोई पहल नही की जा रही जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News