Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद कुमार वलेजा नेपं राजेन्द्र उपाध्याय अधिवक्ता आमला को राष्ट्रीय सहसचिव पद से मनोनित कियाः-

By
On:

खबरवाणी

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद कुमार वलेजा नेपं राजेन्द्र उपाध्याय अधिवक्ता आमला को राष्ट्रीय सहसचिव पद से मनोनित कियाः-

आमला:-  में आयोजित अधिवक्ता दिवस के कार्यकम में श्री उपाध्यय की सामाजिक, आम जनहित, पर्यावरण के मामले, एवं जूनियर अधिवक्ता को मार्गदर्शन कैरियर संबंधित सुझाव, अनुशासन तथा अधिवक्ता के हितो के साथ आमला क्षेत्र में विधिक सुविधा के लिए वकीलो के साथ मिलकर कई वर्षों से लगातार निस्वार्थ सेवा से भावना से जुड़े रहने की लगन व उपलब्धियो को देखते हुऐ इसी प्रकार समाज और अधिवक्ता वर्ग के कल्याण हेतू उत्कृष्ट कार्य करते रहे। उन्हें बड़ी जिम्मेदारी राष्ट्रीय सहसचिव के पद से सम्मानित किया।

यह सम्मान न केवल गर्व का विषय है बल्कि युवाओ और अविवक्तो के लिए प्रेरणाश्रोत भी है।

इस उपल्बिधां पर उनके इस्ट मित्रगण अधिवक्तागण मो. शफीखान, रमेश दामले, महेश सोनी, विजिया, जैन, सचिन जैन, सुरेन्द्र खातरकर, रानी शेख, हरिशंकर पाल, आदिगण अधिवक्तागण एवं पत्रकार साथी, राहूल चौहान, रोहित दुबे, राकेश शर्मा, अचय बछले, आदि पत्रकारगणो ने शुभकामनॉए प्रेषित की।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News