Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नगर में सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में दिलीप का चल रहा जमकर सट्टा

By
Last updated:

खबरवाणी बैतूल

नगर में सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में दिलीप का चल रहा जमकर सट्टा

लग रहे है अंको पर लाखों के दाव

मुलताई। नगर में दिलीप द्वारा जमकर सट्टा चलाया जा रहा है। जो नगर में सट्टा किंग बना हुआ है।बताया जाता है दिलीप को सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है, जिसके बलबूते दिलीप वर्षो से अवैध रूप से सट्टे का अवैध धंधा संचालित कर रहा है। जिसके चलते अब दिलीप एवं उसके एजेंटो के ऊपर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है।बताया जा रहा है दिलीप ने सट्टे की काली कमाई से लाखों करोड़ों की संपत्ति बना ली है,यदि आयकर विभाग इसकी संपत्ति की जांच करता है तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।आखिरकार दिलीप एवं उसके गुर्गो पर पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही,एक सबसे बड़ा सवाल अब तक बना हुआ है,क्या पुलिस को नहीं मालूम कि दिलीप का इतने बड़े स्तर पर सट्टे का काला धंधा चल रहा है। बताया जाता है नगर में दिलीप एवं आमला के पवन के एजेंट अंको पर रुपए पैसे लगाने का खेल चला रहे है। लेकिन थाना मुलताई पुलिस द्वारा अब तक दिलीप पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि पुलिस द्वारा उदासी के यहां चल रहे सट्टे के मामले में पवन के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन एक बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है। इसके बाद भी उसका सट्टा चालू है । सूत्रों की माने तो दिलीप के सिर पर एक सत्ताधारी नेता का हाथ है इसलिए पुलिस भी दिलीप के ऊपर हाथ नहीं डाल रही है।इसलिए ग्राहक भी दिलीप पर भरोसा कर सट्टा खेलने जा रहे है. क्या अब दिलीप के काले साम्राज्य को खत्म करने के लिए बैतूल मुख्यालय को ही कदम उठाना पड़ेगा  एवं   काले साम्राज्य को खत्म करने के लिए बैतूल जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संज्ञान लेंगे या फिर नर्मदा पुरम से पुलिस महानिदेशक को ही कमान संभालना पड़ेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन दिलीप के ऊपर कार्यवाही नहीं होना यह एक शोध विषय है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News