खबरवाणी बैतूल
आदिवासी परिवार को दी जान से मारने की धमकी, एसपी से शिकायत
घोड़ाडोंगरी के भगत सिंह वार्ड का मामला
बैतूल। घोड़ाडोंगरी के भगत सिंह वार्ड में आदिवासी परिवार के घर में घुसकर मारपीट, जातिसूचक गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता अंजलि इवने ने घोड़ाडोंगरी थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि 6 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे अमन अग्रवाल अपने साथ निखिल, अशोक मालवी, महेंद्र उर्फ टिकू मालवी, गजराज और 10 से 12 अज्ञात लोगों को लेकर उनके घर आया और हमला करने की नीयत से उनके पति को बाहर बुलाया।
सभी ने घर के बाहर खड़े होकर गालियां दीं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। जब अंजलि ने इसका विरोध किया तो अमन अग्रवाल गुप्ती जैसे धारदार हथियार के साथ घर में घुसने की कोशिश करने लगा। अंजलि ने घर की महिलाओं को अंदर किया और दरवाजा बंद करने लगी, लेकिन उसी दौरान अमन अग्रवाल ने उनके ससुर के साथ मारपीट कर दी, जिससे उनके उल्टे हाथ में चोट लगी और खून निकल आया।
हमलावरों ने धमकी दी कि तुम्हारी गाड़ी जला देंगे। घटना के दौरान मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए और धमकी देकर भाग गए। अंजलि ने बताया कि उनके ससुर हृदय रोगी हैं और इस पूरी घटना से परिवार डरा हुआ है।
उन्होंने यह भी बताया कि दशहरे की रात करीब 12:30 बजे अमन अग्रवाल ने उनके देवर को गाली दी थी और धमकाया था। अंजलि इवने ने अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में अमन अग्रवाल और उसके साथियों पर प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने और परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है।![]()