खबर वाणी बैतूल
विश्व सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विदिशा, नितीश श्रीवास्तव। सोमवार को विश्व सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा जिला विदिशा में एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया । प्रभारी प्राचार्य प्रदीप चौरसिया द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। मस्तिष्क पक्षाघात एवं मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं विद्यालय के शिक्षकों को इस दिवस पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यक्तियों को सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र ( सी.आर.सी ) भोपाल जो कि केंद्र सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। वहां के विशेषज्ञ श्रीमती पूनम सचदेव व्याख्याता व्यवसाय चिकित्सा, डॉ. पूनम सिंह व्याख्याता चिकित्सा मनोविज्ञान एवं नित्यानंद समल कृत्रिम अंग विशेषज्ञ द्वारा विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सचदेव द्वारा सेरेब्रल पाल्सी के कारण, शीघ्र पहचान एवं उनके पुनर्वास संबंधित जानकारी साझा की गई। डॉ. पूनम सिंह द्वारा मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना क्यों जरूरी है एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए, इस विषय पर जानकारी प्रदान की गई। नित्यानंद समल द्वारा सेरेब्रल पाल्सी में उपयोग आने वाले कृत्रिम अंग एवं सहायक अंग, सहायक उपकरण दिए जाने बाबत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में केंद्र द्वारा विषय के अंतर्गत पंपलेट एवं ब्रोशर प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगता में पुनर्वास एवं शासकीय योजना से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परता अहिरवार, समीक्षा जैन, भावना अग्रवाल, आकांक्षा रिछारिया, कीर्ति उपाध्याय, एस. के. जैन, प्रशांत श्रीवास्तव एवं श्री रितेश देशमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश ओझा द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती समीक्षा जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 120 विद्यार्थी एवं 40 शिक्षक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। प्रभारी प्राचार्य द्वारा यह भी स्पष्ट कराया गया कि भविष्य में और भी इस तरह के एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।