Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमेरिका ने भारत पर लगाया 50% आयात शुल्क, PM मोदी ने दिया जवाब

By
On:

अमेरिका ने भारत पर लगाया 50% आयात शुल्क, PM मोदी ने दिया जवाब,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित किया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ आज से लागू हो गया है। अब भारत से अमेरिका को होने वाले आयात पर कुल 50% शुल्क देना होगा। ट्रंप ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि भारत ने रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखा था। भारत ने बार-बार इस फैसले को “अनुचित और तर्कहीन” बताया है, लेकिन अब यह नियम भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से प्रभावी हो चुका है।

ट्रंप प्रशासन का उद्देश्य

सोमवार को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (US Department of Homeland Security) ने एक ड्राफ्ट नोटिस जारी कर इस नए आयात शुल्क की रूपरेखा साझा की। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि भारत पर भारी टैरिफ लगाने से रूस पर दबाव बढ़ेगा और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध समाप्त करने के लिए मजबूर किया जा सकेगा। अमेरिका का मकसद रूस के तेल व्यापार को कमजोर करना है।

भारत की प्रतिक्रिया और मोदी सरकार की तैयारी

ट्रंप के इस आदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत उच्चस्तरीय बैठक की और आश्वासन दिया कि सरकार छोटे उद्योगों और किसानों पर बढ़े हुए टैरिफ का बोझ नहीं पड़ने देगी। मोदी ने कहा कि सरकार आवश्यक कदम उठाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर रखेगी और निर्यातकों को राहत देने के विकल्पों पर काम किया जाएगा।

यह भी पढ़िए:Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़ी कीमतें

बढ़ते आयात शुल्क का असर

विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले का असर भारत से अमेरिका को होने वाले कृषि उत्पादों, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग निर्यात पर सबसे ज्यादा पड़ेगा। हालांकि, भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर अपनी ऊर्जा ज़रूरतें पूरी कर रहा है, जिसे लेकर अमेरिका लगातार आपत्ति जता रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News