Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लिपा पोती की सडक़ों के लिए कौन है जिम्मेदार ? जांच करने वाले संबंधित अधिकारी पर क्यों नहीं होती कार्यवाही

By
On:

लिपा पोती की सडक़ों के लिए कौन है जिम्मेदार ?
जांच करने वाले संबंधित अधिकारी पर क्यों नहीं होती कार्यवाही

सांध्य दैनिक खबरवाणी, आठनेर

नगर परिषद में डामरीकरण सडक़ को लेकर गर्मागर्मी चल रही है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेता आरोप लगाए जा रहे की गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हो रहे। मिलीगत से सारे कम होते एवं आम जनता द्वारा की गुणवत्ता पर कई टिप्पणी की जा रही है यह चीजों को जनता किस रूप में। देखे एक ही बरसात में नगर में हुए 44 लाख की लागत से डामरीकरण की हालत खराब हो गई है पहले ही पानी में बह गई है आगे क्या होगा पता नहीं जब जिम्मेदार अधिकारी से बात होती है तो दो जवाब मिलते हैं कि बरसात के बाद रिपेयरिंग करवा दी जाएगी और पूरा ठीकरा ठेकदार के ऊपर फोड़ा जाता है। आम जन का कहना है कि सरकार आम जनता के लिए विकास कार्य करती है पर बीच में ठेकदारों ओर अधिकारी अपने फायदे के लिए लीपापोती कर देते है। तिरुपति इंफ्रास्ट्रक्चर ने 44 लाख की लागत की डामरीकरण सडक़ बनाई जो कि 1 ही साल में हालत खरबों गई है इसे में जनता के सवाल उठ रहे हैं कि जो जनता के हित में पैसे आते हैं। ओर अधिकारी इसकी गुणवत्ता की जांच नहीं करते हैं और गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होता है इसे में इसकी में किसको जिम्मेदार समझे। जब किसी भी कार्य का टेंडर दिया जाता है तो उसके सारे पैमाने तय किए जाते । इसे क्या जिम्मेदार अधिकारी सारे पैमाने की जांच करते हैं।
इनका कहना है
मेरे समय का कार्य नहीं है परन्तु जो चीज सामने आई है उसको लेकर हम ठेकदार से पुन ठीक करवाएं जाएगा एवं गुणवत्ता की जांच की जायेगी।
सीएमओ नगर परिषद,श्री करूसिंह उईके
मेरे द्वारा जब कार्य चल रहा था तब भी शिकायत की गई थी ठेकदार द्वारा ठीक कार्य नहीं किया है। सब की मिलीभगत से बिल निकलते हैं। इसको लेकर हम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन करेंगे एवं जिम्मेदारी अधिकार पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष (पार्षद वार्ड -9) श्रीमति सरिता मंथनकर
नगर परिषद की ये नहीं ओर भी विकास कार्य में भारी भ्रष्ट्राचार हो रहा है डामरीकरण सडक़ में गुणवत्विहीन कार्य हुआ जिसमें जिम्मेदारी पर ओर ठेकदारों पर कार्यवाही होना चाहिए। भाजपा के शासनकाल में अधिकारी बे लगाम है।
श्रीमति शीतल तेलकर (पार्षद -13)
भाजपा की शासन काल में अधिकारी मजे कर रहे । हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ नगर में कई कार्य ऐसे हैं जिनकी जिसमें अधिकारी जिम्मेदार हैं जग जाहिर है कि लेन देन की क्या प्रकिया है। हमारी पार्टी कुछ ही दिनों के बड़े आंदोलन भूख हड़ताल करेगी।
अयाज खान (अध्यक्ष स्वतंत्र किसान)

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News