Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ट्रैक्टर ट्रॉली में घायल सातकुंड के 15 वर्षीय युवक ने भोपाल के नर्सिंग होम में दम तोड़ा

By
On:

ट्रैक्टर ट्रॉली में घायल सातकुंड के 15 वर्षीय युवक ने भोपाल के नर्सिंग होम में दम तोड़ा

आठनेर। विशाल पिपरोले 18 अगस्त को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सांतकुड, निवासी नितिन, पिता देवा 15 वर्षीय की भोपाल के चिरायु अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। उक्त मृतक युवक 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस शामिल होने ट्रैक्टर के माध्यम से आठनेर पहुंचने वाला था । तभी अचानक गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दबने से नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया था। उक्त ट्रैक्टर मालिक सरपंच पति राम कुमरे का बताया है। घायल युवक को उपचार के लिए पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर में युवक का उपचार हेतु भर्ती कराया गया थागया था गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां से परिजनों के द्वारा भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सातकुड के युवक ने भोपाल के चिरायु अस्पताल में उपचार के दौरान दम तौड दिया आठनेर पुलिस ने मामले में पुष्टि की है। मृतक का नाम नितिन पिता देवा उम्र 15 वर्षीय निवासी सातकुडं बताया है। आठनेर पुलिस मर्ग डायरी आने बाद मामले में जांच करेगी।

इनका कहना है।

फिलहाल मृतक की डायरी पुलिस के पास नहीं पहुंची है। डायरी मिलने पर पुलिस जांच करेगी।
मांगीलाल ठाकरे, सब इंस्पेक्टर आठनेर थाना

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News