Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

झूमर की जगह लटकाई 4.3 करोड़ की फरारी, दुबई के यूट्यूबर की अनोखी सजावट हुई  वायरल 

By
On:

दुबई। दुबई के मशहूर यूट्यूबर मोहम्मद बीराघडारी ने अपने घर की सजावट के लिए ऐसा कारनामा कर डाला, जो लोगों को हैरान करने के साथ ही साथ पसंद भी आ रहा है। उन्होंने एक करीब 4.3 करोड़ रुपए की फरारी कार खरीदी, लेकिन इसे चलाने की बजाय अपने घर की छत से झूमर की तरह लटका दिया। 
बीराघडारी, जिन्हें सोशल मीडिया पर मो व्लॉग्स के नाम से जाना जाता है, का कहना है कि यह उनके घर की अब तक की सबसे बोल्ड और यूनिक सजावट है। उन्होंने इस नजारे का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसे अब तक 84.9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक असली फरारी को विशेष तकनीक से सुरक्षित तरीके से घर की छत से उल्टा लटकाया गया है। यह नजारा किसी हाई-फैशन आर्ट गैलरी जैसा प्रतीत होता है, जहां लक्ज़री और क्रिएटिविटी का अनोखा संगम दिखता है। बीराघडारी के इस स्टाइलिश प्रयोग पर जहां कई लोग चौंक गए, वहीं कुछ ने इसे पैसे की बर्बादी भी कहा है। लेकिन उनके फॉलोअर्स इसे आर्ट और लग्जरी का परफेक्ट मिक्स बता रहे हैं। दुबई जैसे शहर में जहां भव्यता और ग्लैमर आम बात है, वहां भी यह फरारी झूमर एक अलग ही स्टेटमेंट पीस बनकर उभरा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News