Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राम बाग होगा भोपाल में इस जगह का नया नाम, 24 जुलाई को लग सकती है मुहर

By
On:

भोपाल: भोपाल में गली-मोहल्ले और सड़कों के नाम परिवर्तन का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 2 सालों में नगर निगम परिषद की बैठक में एक दर्जन से अधिक सड़क, मोहल्ले और गलियों के नाम बदलने के प्रस्ताव पारित हो चुके हैं. अब एक बार फिर पुराने भोपाल के एक मोहल्ले और सड़क का नाम बदलने की तैयारी है. आगामी 24 जुलाई 2025 को होने वाली नगर निगम परिषद की बैठक में चर्चा करने के लिए भी इसे एजेंडे में शामिल किया गया है.

रामबाग होगा इस जगह का नया नाम

वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने अशोका गार्डन का नाम बदलने का प्रस्ताव परिषद में भेजा है. इसके तहत अब अशोका गार्डन का नया नाम रामबाग होगा. पार्षद गुप्ता ने बताया कि इसकी मांग अशोका गार्डन सुधार समिति की बैठक में रखी गई थी. इसके साथ ही विवेकानंद पार्क के पास स्थित चौराहे का नाम भी विवेकानंद चौराहा रखने का प्रस्ताव भेजा गया है. चूंकि पार्षद गुप्ता भाजपा दल के पार्षद हैं और सदन में यह दल बहुमत में है. ऐसे में माना जा रहा है कि 24 जुलाई को इन दोनों प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

नाम बदलने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राजधानी में सड़क, मोहल्ले और कालोनियों का नाम बदलने की राजनीति कोई नई नहीं है. लेकिन अब इसमें एक नया विवाद छिड़ गया है. राजधानी में नवाबों के नाम पर बने सरकारी संस्थानों के नाम बदलने की कवायद तेज हो गई है. दरअसल, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हमीदिया अस्पताल, हमीदिया कॉलेज और हमीदिया स्कूल के नाम बदलने की मांग की है.

नाम बदलने में यह परेशानी आ रही आड़े

बता दें कि सितंबर 2023 में नगर निगम परिषद की बैठक में हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग किया गया था, लेकिन यह नाम अब तक चलन में नहीं आ पाया है. इसका कारण संबंधित सड़क पर गुरुनानक मार्ग का बोर्ड नहीं गड़ना है. इस सड़क का रखरखाव पीडब्ल्यूडी करता है. इसका चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसके टेंडर और वर्क ऑर्डर हर जगह हमीदिया रोड नाम ही दर्ज है. यानि कि नगर निगम परिषद में भले नया नाम बदल दिया जाए, लेकिन उसे चलन में लाने के लिए नगर निगम प्रचार-प्रसार नहीं कर पाता और न ही संबंधित एजेंसियों से समन्वय की उनके दस्तावेजों में नया नाम दर्ज करा पाता.

नगर निगम परिषद की बैठक में अब तक इनके नाम भी बदले

  1. अप्रैल 2025 में आयोजित निगम परिषद की बैठक में भोपाल के लोकतंत्र सेनानी नानकराम वाधवानी के नाम पर बैरागढ़ की एक सड़क के नामकरण का प्रस्ताव पास किया गया. यह प्रस्ताव एमआइसी मेंबर राजेश हिंगोरानी ने दिया था.
  2. अप्रैल 2025 में ही टीटी नगर स्थित सरकारी आवास का नाम सीएम मोहन यादव के कहने पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी परिसर के नाम पर किया गया था. नगर निगम में इसका प्रस्ताव एमआइसी मेंबर रविन्द्र यति ने रखा था.
  3. सितंबर 2023 में आनंद नगर तिराहे से इस्कान मंदिर, पटेल नगर तक की सड़क का नाम स्वामी प्रभुपाद मार्ग किया गया. जबकि पटेल नगर बस स्टाप का नाम इस्कान मंदिर स्टाप किया गया.
  4. अप्रैल 2023 में बरखेड़ा पठानी क्षेत्र का नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री नगर (भेल) कर दिया गया. जबकि भोपाल के हॉकी स्टेडियम जिसका नाम ऐशबाग स्टेडियम था, इसका नाम भोपाल के पूर्व सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे कैलाश सारंग के नाम पर रखा गया है.
  5. इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर आवासीय परियोजना का नाम बदलकर स्वर्गीय बाबूलाल गौर और बावड़ियों रेलवे ओवर ब्रिज का नाम भी बाबू लाल गौर के नाम पर किया जा चुका है.
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News