Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

6 दिन से लापता DU छात्रा का यमुना में मिला शव, सदमें में परिवार

By
On:

नई दिल्ली: छह दिनों से लापता दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा का शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी में मिला. त्रिपुरा की रहने वाली छात्रा दिल्ली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थी और आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बीए गणित की पढ़ाई कर रही थी. परिवार के अनुसार छात्रा एक प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी युवती थी, जो जीवन और सपनों से भरी थी.

मां का छात्रा से आखिरी संपर्क 7 जुलाई को सुबह 5:56 बजे हुआ था. परिवार ने बताया कि सुबह 8:45 बजे दोबारा फोन करने पर उसका का फोन बंद था. बाद में पता चला कि उसके ने कमरे में एक सुसाइट नोट छोड़ा था, जिसमें उसने आत्महत्या की इच्छा जताई थी.

 

 

कैब चालक सिग्रेचर ब्रिच पर छोड़ा था
जानकारी मिलने पर पहुंची महरौली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि कैब चालक ने छात्रा को सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा था, जहां उसकी आखिरी लोकेशन थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे पुल पर देखा था. जिसके बाद से एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने निगम बोध घाट से नोएडा तक खोज अभियान चलाया, जिसके बाद छात्रा का शव नदी में तैरता मिला. परिवार ने शव की पहचान की.

मानसिक रुप से थी परेशान

पुलिस से दोस्तों से बात की तो पता चला की छात्रा पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान थी. एक दोस्त ने सिग्नेचर ब्रिज पर सीसीटीवी न होने की शिकायत की, एक पारिवारिक मित्र ने कहा कि छात्रा ने चार महीने से अपने खाते से पैसे नहीं निकाले थे और 7 जुलाई को परिवार से बात करने के बाद बिना सामान लिए घर से निकल गई थी. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News