Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Saanp : 200 से ज्यादा सांप पकड़ चुका था शख्स, इस बार कोबरा के साथ वीडियो बनाने में चली गई जान  

By
On:

Cobra Saanp – किसी का शौक ही कभी कभी उसकी जान का कारण बन जाता है जी हाँ हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो फाफी खतरनाक शौक रखते है जैसे अगर बात करें सांप पकड़ने की तो ये भी काफी खतरनाक काम है कई लोग इसे शौकिया तौर पर भी करते हैं।  इन दिनों इंटरनेट पर एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई जिसमे बताया गया है की एक शख्स जिसे सांप पकड़ने का शौक था और उसने करीब 200 से ज्यादा सांप पकड़ चुके थे और जब हाल फ़िलहाल में उसने एक कोबरा सांप पकड़ा और उसे गले में डाल कर वीडियो बनाया था सांप ने उसे डस लिया और उस शख्स की जान चली गई।   मृतक की पहचान शाहजहांपुर के जैतीपुर क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय देवेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है. देवेंद्र मरुआझाला गांव के पूर्व ग्राम प्रधान भी थे

वीडियो बनाना पड़ गया महंगा 

स्थानीय लोगों ने बताया कि देवेंद्र मिश्रा सांपों को बचाने के लिए पूरे इलाके में मशहूर थे. देवेंद्र गांव में करीब 200 से ज्यादा सांपों को पकड़ चुके थे. लेकिन इस बार जिस सांप को पकड़ने के बाद वो वीडियो बनवा रहे थे बस यही गलती उनकी जिंदगी की आखिरी भूल साबित हो गई. बताते चलें कि जिस सांप के काटने से उनकी मौत हो गई उसे देवेंद्र ने पिछले शुक्रवार को पड़ोसी रविंद्र कुमार के घर से पकड़ा था.

बचाई जा सकती थी जान 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जहरीले सांप को पकड़ने के बाद देवेंद्र उससे खेलने लगे. उन्होंने सांप को गले में लपेटा और गांव के चक्कर काटने लगे. इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी शहर में वायरल हो रहा है. जिसमें देवेंद्र को एक पांच साल की बच्ची के गले में सांप डालते देखा जा सकता है. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मिश्रा के पकड़ने के करीब एक घंटे बाद सांप ने उन्हें काट लिया. जिसके बाद उन्होंने जड़ी-बूटियों से खुद अपना इलाज शुरू किया लेकिन शनिवार की रात जहर का असर तेज होने की वजह से उनकी मौत हो गई.

कहा जा रहा है कि अगर इस एक घंटे में वो उस सांप को दूर छोड़ आते तब उनकी जान बच सकती थी. वहीं स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि देवेंद्र के शरीर के जिस हिस्से में सांप ने काटा था अगर उसके आगे कोई टाइट कपड़ा या रस्सी बांध कर खून की सप्लाई रोककर उसे समय रहते अस्पताल ले जाया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News