Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Baarish Se Baha Pull : अंभोरा नदी का पुल बहा, तेज बारिश होने से आवागमन हुआ ठप्प 

By
On:

मुलताई{Baarish Se Baha Pull} – अंभोरा नदी पर बनाया गया पुल तेज बारिश के बाद बह गया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कल से तेज बारिश जारी है एवं अंभोरा नदी पर जो पुल था वह इस तेज बारिश के कारण बीच में से टूट कर बह गया है। अंभोरा नदी पर पिछले 3 सालों से नए पुल को बनाने का काम कछुआ गति से चल रहा है, समय सीमा पूरी हो जाने के बाद भी है काम पूरा नहीं हो पाया है।

आवागमन हुआ ठप्प

पुल बहने से लोगों को आवागमन की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इस पुल के काम को जल्दी करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में इसी पुल से आवागमन चालू था, मुलताई से आठनेर एवं मासोद जाने के लिए यह एकमात्र मार्ग है। इस पुल के बह जाने से सुबह से इस मार्ग पर आवागमन बंद पड़ा हुआ है।

बीच में से बह गई पुलिया

बताया जा रहा है कि मासोद क्षेत्र में कल शाम से बहुत तेज बारिश हो रही थी,तेज बारिश होने से अंभोरा नदी पुलिया के ऊपर से बह रही थी।रात भर पुलिया के ऊपर से पानी बहने से पुलिया तेज भाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी और बीच में से टूट गई।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News