Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

CG में 86 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पुरुष और महिला नक्सली आईजी के समक्ष हुए पेश

By
On:

कोठागुडेम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच नक्सल मोर्चे से बड़ी खबर सामने आई है. तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें से ज्यादातर छत्तीसगढ़ के हैं। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कोठागुडेम स्थित हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर मल्टी जोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष सरेंडर किया। सरेंडर करने वालों में 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं. ये सभी माओवादी लंबे समय से आईईडी ब्लास्ट, फायरिंग, हत्या और ठेकेदारों से जबरन वसूली जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। 

आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि इन सभी ने तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन चेयुथा' के तहत सरेंडर किया है. सरकार ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता भी दी है। बताया जा रहा है कि यह सरेंडर ऐसे समय हुआ है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में नक्सल विरोधी गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस घटनाक्रम को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में शांति बहाल होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।इससे पहले शुक्रवार को लाखों रुपये के इनामी तीन पुरुष और एक महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News