Homeदेश1 जनवरी को आ जाएंगे 1000 रु के नए नोट, बैंकों में...

1 जनवरी को आ जाएंगे 1000 रु के नए नोट, बैंकों में वापस लौटेंगे 2000 रुपये के नोट, जानिए.. आखिर सीन क्या है।

अब से कुछ ही दिनों के बाद नया साल यानी साल 2023 की शुरुआत हो जाएगी. देश के आम आदमी की जिंदगी 1 जनवरी, 2023 से काफी बदल जाएगी. दरअसल, 1 जनवरी 2023 से देश में कई नियम बदल जाएंगे. इन नियमों में बैंक लॉकर से जुड़े नियम, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम, एम्स में रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम, मोबाइल फोन के IMEI से जुड़े नियम जैसे कई नियम शामिल हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं तेज हो रही हैं कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये का नया नोट आ जाएगा और इसी दिन से 2000 रुपये का पुराना नोट भी बंद हो जाएगा.

1 जनवरी को आ जाएंगे 1000 रु के नए नोट, बैंकों में वापस लौटेंगे 2000 रुपये के नोट, जानिए.. आखिर सीन क्या है।

वायरल वीडियो में 1000 रुपये के नोट आने का दावा
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये का नया नोट आ जाएगा और 2000 रुपये का नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे. लेकिन इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात ये है कि सरकार ने 1000 रुपये के नए नोट जारी करने और 2000 रुपये के नोट को वापस लेने से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. ऐसे में इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल था. लिहाजा, PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का सच जानने के लिए जांच-पड़ताल की.

    PIB Fact Check की जांच में फर्जी पाया गया वीडियो
    PIB Fact Check ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 1 जनवरी, 2023 से न तो 1000 रुपये के नए नोट आ रहे हैं और न ही 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस लौटाए जा रहे हैं. 2000 रुपये का नोट पहले की तरह ही बाजार में चलता रहेगा. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक मैसेज को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें और न ही सोशल मीडिया पर किसी ग्रुप में फॉरवर्ड करें.

    यह भी पड़े: LPG Business: गैस एजेंसी लेना चाहते हैं तो यहां भी करें आवेदन, सरकार भी करेगी मदद, कम खर्च में होगा दोगुना मुनाफा

    RELATED ARTICLES

    Most Popular