Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

AAP में बड़ी फूट: 15 पार्षदों ने थामा पूर्व नेता सदन गोयल का हाथ, नई पार्टी का ऐलान

By
On:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 15 पार्षदों से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व नेता सदन मुकेश गोयल ने नई पार्टी बनाने का दावा किया है, जिसका नाम उन्होंने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी रखा है. उन्होंने 13 पार्षदों का अपने साथ जुड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद भी हमारे साथ आ सकते हैं.

मुकेश गोयल ने कहा, आप पूर्ण बहुमत के साथ आई थी, लेकिन पार्टी बस आदेश देती थी. किसी की सुनी नहीं जाती थी. सिर्फ विपक्ष पर आरोप लगाया जाता था. मैं 1997 से पार्षद हूं लेकिन ऐसा मैंने कभी नहीं देखा.

उन्होंने आगे कहा कि निगम पार्षदों को बरगलाया गया कि एक लाख रुपए मिलेगा, लेकिन अब तक नहीं मिला. दो साल बचे हैं, हमारे काम नहीं होंगे. मैंने आप की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हमने नई पार्टी बनाई है और बीजेपी-कांग्रेस के कई पार्षद भी हमारे साथ आएंगे.

दिल्ली में मेयर का चुनाव नहीं लड़ने की कही थी बात

25 अप्रैल को होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा की थी कि वह दिल्ली में मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी के पास फिलहाल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पर्याप्त संख्या नहीं होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बहुमत में है.

आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज कहा था कि हमने फैसला किया है कि हम इस बार मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. भाजपा को अपना मेयर चुनना चाहिए, बीजेपी को अपनी स्थायी समिति बनानी चाहिए और बिना किसी बहाने के दिल्ली पर शासन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन वाली सरकार है और भाजपा को दिखाना चाहिए कि वे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए क्या कर सकते हैं. एमसीडी चुनाव में भाजपा के राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए मेयर चुने गए थे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News