Rakesh Jhunjhunwala : 1 दिन में 2 शेयरों से कमाए 1000 करोड़ रु, जानिए स्टॉक्स के नाम।

By
On:
Follow Us

Rakesh Jhunjhunwala : राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता है। वे शेयर बाजार से अरबों रु की कमाई कर चुके हैं। शेयर निवेशकों की लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर आता है। झुनझुनवाला ने अपने हुनर के दम पर पूरे भारत में एक अलग पहचान बनाई है। आपने अकसर इस तरह की खबर पढ़ी होगी कि उनकी संपत्ति एक ही दिन में काफी बढ़ गयी। उनके पोर्टफोलियो के शेयर उन्हें एक ही दिन में मालामाल बनाते रहते हैं। जैसे कि गुरुवार को आई तेजी से केवल 02 स्टॉक से एक ही दिन में झुनझुनवाला की दौलत में करीब 1,061 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। जानते हैं इन शेयरों के बारे में।

Salman khan : salman ने पूजा के साथ कुछ ऐसा किया की ट्रोल होने लगे देखे आप भी वायरल वीडियो।

कौन से हैं वो शेयर जिन 2 शेयरों ने राकेश झुनझुनवाला की दौलत में 1000 करोड़ रु से अधिक की बढ़ोतरी कराई है, उनमें टाइटन और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस शामिल हैं। गुरुवार को इन दोनों स्टॉक्स में तेज उछाल आई। टाइटन टाटा समूह की कंपनी है। इसका शेयर करीब 08 फीसदी उछला, जबकि स्टार हेल्थ के शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई

झुनझुनवाला हो गए मालामाल झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट (दुनिया के नंबर 1 माने जाने वाले शेयर बाजार निवेशक) कहा जाता है। झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इन दो शेयरों (टाइटन और स्टार हेल्थ) का काफी अधिक योगदान है। गुरुवार को बीएसई पर टाइटन का शेयर 114.60 रुपये उछल कर 2,128 रुपये पर बंद हुआ था। आपको बता दें कि पिछले एक साल में टाइटन का शेयर 23 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है।

स्टार हेल्थ का शेयर टाइटन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है। यानी झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास टाइटन के 4,48,50,970 शेयर हैं। टाइटन की गुरुवार की उछाल से झुनझुनवाला को 514 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बात करें स्टार हेल्थ की बीएसई पर ये गुरुवार को 54.25 रुपये चढ़ कर 530.20 रुपये पर बंद हुआ था। इसने झुनझुनवाला की दौलत में 546.59 करोड़ रुपये का इजाफा कराया।

टाइटन की मार्केट कैप टाइटन का शेयर शुक्रवार को 15.50 रु या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 2143 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.90 लाख करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,768.00 रु और निचला स्तर 1,662.50 रु रहा है। इसका शेयर 5 दिन में 10.24 फीसदी उछला है। मगर ये 6 महीनों में 19.36 फीसदी गिरा है, जबकि 2022 में अब तक शेयर में 19.36 फीसदी की कमजोरी आई है।

स्टार हेल्थ की मार्केट कैप स्टार हेल्थ का शेयर शुक्रवार को 4.55 रु या 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 534.75 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 30,806.96 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 940.00 रु और निचला स्तर 469.05 रु रहा है। इसका शेयर 5 दिन में 10.64 फीसदी उछला है। मगर ये 6 महीनों में 32.27 फीसदी गिरा है, जबकि 2022 में अब तक शेयर में 31.18 फीसदी की कमजोरी आई है। स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कंपनी है जिसका मुख्यालय तमिलनाडु, चेन्नई में है।

Leave a Comment