Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Youtuber kar rahe the stunt : यूट्यूबरों को बुलडोजर पर स्टंट करना पड़ा महंगा, फट गया सर   

By
On:
{Youtuber kar rahe the stunt} – इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक व्यक्ति बुलडोजर की बकेट से लटका हुआ है और दूसरा व्यक्ति बुलडोजर की बकेट को जोर से घुमाना चालू करता है और अचानक एक बकेट के लटका व्यक्ति बुलडोजर से टकरा जाता है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला 
बुलडोजर को ऑपरेट करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का नाम डेविड डोब्रीक है. वहीं घायल हुए यूट्यूबर का नाम जेफ विटेक है. यह घटना साल 2020 की है. जिसे लेकर अब जेफ ने डेविड पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनसे हर्जाने के तौर पर करीब 80 करोड़ रुपए की मांग की है.

TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकदमे में जेफ ने कहा कि डेविड के ‘सोशल मीडिया कमबैक’ के लिए वीडियो को शूट किया जा रहा था. वे लोग इसके लिए अमेरिका के ऊटा की झील गए थे. जेफ ने दावा किया कि डेविड ने साथियों से कहा कि वे लोग बुलडोजर के बकेट से लटके रस्सी को पकड़ेंगे और वह उन लोगों को बुलडोजर की चारों तरफ घुमाएगा.
जेफ ने कहा कि जब उनकी बारी आई तो डेविड ने स्पीड बढ़ा दिया. जब डेविड ने इसे नोटिस किया तो उन्होंने अचानक से बुलडोजर का स्पीड कम कर दिया. इसकी वजह से जेफ का एक्सीडेंट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

जेफ ने उस घटना के बारे में पहले बताया था कि घटना की वजह से उनके पैर और कूल्हे टूट गए थे, उनके पैर का एक लिगामेंट फट गया था और उनकी खोपड़ी फट गई थी. उन्होंने ये भी कहा था कि वह अपनी एक आंख लगभग खो चुके थे

जेफ ने कहा कि इस घटना की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. उन्हें वेतन की हानि हुई है, कमाई क्षमता घटी है और इलाज में उन्हें बहुत खर्च हुआ है

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News