मुर्गी पालन करके कमाए लाखो रूपए, लोन से लेकर बिजली तक पर सरकार दे रही 40 प्रतिशत से ज्यादा की सब्सिडी।आज के समय में सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार देने के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है। मुर्गी पालन कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यवसायों में से एक मुख्य व्यवसाय है. भारत में मुर्गी पालन काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. अंडे-मांस की बढ़ती मांग ने पोल्ट्री फार्मिंग को एक नया फायदेमंद बिजनेस बना दिया है. अब कई किसान और शहरों के लोग तक पोल्ट्री फार्मिंग करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और ये उनके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं।
मुर्गी पालन कर आप कमा सकते हो लाखो रूपये
आपको बता दे की इसके जरिये घर व गांव की महिलाओं को भी रोजगर के अवसर प्राप्त हो सकते है. सरकार भी पोल्ट्री फार्मिंग को बढ़ावा देने के उदेश्य से प्रोसेसिंग, प्रजनन, पालन और हैचिंग प्रक्रियाओं निवेश कर रही है. विशेषज्ञ बताते हैं कि Poultry Business भी तीन तरह के होते हैं, जिसमें ब्रायलर, लेयर और देसी मुर्गी फार्म शामिल हैं. आइये आपको विस्तार से बताते हैं।
पोल्ट्री फार्म से कमाए हर महीने लाखो रूपए
ब्रायलर पोल्ट्री फार्म से कमाए हर महीने लाखो रूपए। ब्रायलर पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की काफी साफ-सफाई और संवेदनशीलता से देखभाल की जाती है. मुर्गियों के रहने की जगह का तापमान भी नियंत्रित किया जाता है। अगर बड़े पैमाने पर अंडों का उत्पादन लेना है तो लेयर पोल्ट्री फार्म करने की हिदायत दी जाती है. इन मुर्गियों की देखभाल की जाती है, जिससे ज्यादा चिकन का प्रोडक्शन मिलता हैं।
देसी मुर्गियों के अंडो की मार्केट में रहती हैं डिमांड
देसी मुर्गियों के अंडो की मार्केट में रहती हैं डिमांड। बाजार में देसी मुर्गियां और इनके अंडों की खूब डिमांड रहती है. ये मुर्गियां खेती के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ने में मददगार होती हैं. गांव में ज्यादातर देसी मुर्गियों को छोटे पैमाने पर ही रखा जाता है. बैकयार्ड में ये मुर्गियां पाली जाती है. इनके अंडे किसानों की आय बढ़ाते हैं. देसी मुर्गियों का ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती. और इससे आसानी से मुनाफा कमाया जा सकता हैं।
सरकारी सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा
सरकार सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा। देशभर में प्रोटीन की खपत बढ़ती जा रही है. इसके लिये अब एक बड़ी आबादी मुर्गियां और अंड़ों पर निर्भर रहती है. यही कारण है कि गांव-गांव में अब डेयरी फार्म की तरह पोल्ट्री फार्म भी खोले जा रहे हैं. पोल्ट्री फार्मिंग में लागत को कम करने के लिये राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना यानी नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी या अधिकतम 25 लाख के अनुदान का प्रावधान है. इस योजना का लाभ लेकर पोल्ट्री यूनिट लगाने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये https://nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर अधिक जानकारी भी ले सकते हैं।
इन बैंक से ले सकते हो लोन
आपको बता दे की मुर्गी पालन के लिए SBI, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक, करूर वैश्य बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और कई अन्य बैंक पोल्ट्री फार्म संचालन के लिए लोन मुहैया कराती है। किसी भी व्यवसाय को खोलने के लिए उस कारोबार सम्बंधित ट्रेनिंग लेना जरुरी है. अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण लेना चाहते है तो हमने आपके लिए कुछ पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण केंद्र की जानकारी दी है.
यह भी पड़े: