Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Yamaha RX100 – सड़कों पर बादशाहत को बरकार रखेंगी ये 4 बाइक, जल्द होंगी लॉन्च  

By
On:

Yamaha RX100देश में भले ही आज के समय में एक से एक बाइक सड़कों पर फर्राटे भर रही हैं लेकिन एक दौर था जब सड़कों पर चुंनिंदा बाइक ही अपनी बादशाहत दर्ज कराती थीं। और उन्हें आज भी कई लोगों ने सहेज कर रखा हुआ है। इनमे  यामाहा आरएक्स100(Yamaha Rx 100), यामाहा आरडी350(Yamaha Rd 350), हीरो करिज्मा(Hero Karizma) और टीवीएस फिएरो(TVS Fiero) जैसी मोटरसाइकल शामिल हैं। भले ही ये आज के समय में नजर नहीं आती है लेकिन  इन सभी मोटरसाइकल का कभी अपने-अपने सेगमेंट में भौकाल था। इन्हे पसंद करने वाले लोगों के लिए एक ख़ुशी की बात ये है की इन सभी की आने वाले समय में सड़कों पर वापसी हो सकती है। 

यामाहा ने किया आधिकारिक कन्फर्म | Yamaha RX100 

यामाहा ने आधिकारिक रूप से कन्फर्म किया है कि आने वाले समय में आरएक्स 100 नेमप्लेट की वापसी होगी। हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जापानी कंपनी यामाहा इस रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल को पावरफुल इंजन के साथ पेश करने वाली है। न्यू जनरेशन यामाहा आरएक्स 100 को साल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा की इस मोटरसाइकिल का लोगों को लंबे समय से इंतजार है।

हीरो करिजमा की भी वापसी 

बीते कुछ समय से हीरो करिज्मा की वापसी से जुड़ीं खबरें खूब चल रही हैं। दरअसल, हाल के समय में इसकी टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पाई इमेज दिखी है और कहा जा रहा है कि इसे Karizma XMR नाम से दोबारा लॉन्च किया जाएगा।

आरडी 350 इस तरह आएगी बाजार में | Yamaha RX100 

यामाहा की एक और रेट्रो बाइक आरडी 350 है, जिसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को आने वाले समय में RZ250 या RZ350 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा ने ये दोनों नाम पेटेंट कराए हैं। अगले साल तक यामाहा की इस रेट्रो स्टाइल वाली पावरफुल बाइक को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है।

टीवीएस Fiero भी आएगी वापस 

टीवीएस ने जब से Fiero 125 नाम को ट्रेडमार्क कराया है, तब से लोगों को इस मोटरसाइकल का बेसब्री से इंतजार है। इस रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल को रेडर 125 पर बेस्ड रखा जाएगा। इंडियन मार्केट में फिएरो 125 की वापसी हीरो सुपर स्प्लेंडर, पैशन प्रो और ग्लैमर के साथ ही बजाज और अन्य कंपनियों के 125 सीसी मोटरसाइकल के लिए चुनौती बनने वाली है।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Yamaha RX100 – सड़कों पर बादशाहत को बरकार रखेंगी ये 4 बाइक, जल्द होंगी लॉन्च  ”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News