रेसिंग बाइक चलाने के शौकीन है, तो आपको yamaha rd 350 बाइक के बारे में जरूर जानना चाहिए. जिसे लोग राजदूत 350 के नाम से भी जानते हैं. यह बाइक आज भी काफी सारे लोगों की पहली पसंद है. आज भी लोग इसे भूल नहीं पाए है. yamaha RD 350 बाइक भारत की सड़कों पर आज भी देखी जा सकती है. भारत में 80 और 90 के दशक में ये बाइक खूब बेची गई. यह बाइक अपने क्लासिक डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए काफी लोकप्रिय थी.
Yamah की जोरदार गाड़ी पावरफुल परफॉर्मेंस 350cc rd हुई लांच सबकी होगी टॉय टॉय फीस
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/09/Yamaha-RD350-Sun-Chaser-3.jpg)
यामाहा RD 350 आईकॉनिक बाइक के फीचर ऐसे है, जिन्हें आप कभी नहीं भूल सकते. युवाओं की पहली पसंद बनने वाली यह भारत की पहली परफॉर्मेंस बाइक है. जिसके आगे की कई बेहतरीन टू व्हीलर बाइक्स आज भी फीकी पड़ जाती है. पहले लॉन्चिंग के वक्त RD 350 का एक्स शोरूम price तकरीबन 18000 रुपए था.
यह भी पढ़े : Kisan Ka Jugaad – किसान भाई ने Jugaad से बनाया CNG ट्रैक्टर
Yamaha RD 350 launch date in India
जापानी कंपनी की yamaha rd 350 bike काफी पहले से ही भारत में पॉपुलर रही है, जिसे इंडिया में एस्कॉर्ट्स कंपनी ने यामाहा के साथ पार्टनरशिप में 1983 में लॉन्च किया था. जो कंपनी द्वारा बंद किए जाने के बावजूद अभी भी कई ग्राहकों के पास चालू हालत में है.
फीचर्स
इस बाइक में 347 cc का एयर कूल्ड टू स्ट्रोक टॉर्क इंडक्शन इंजन दिया गया था.जो जो 31 bhp की पावर और 32.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Yamaha rd 350 mileage की बात करें तो, यह बाइक 7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक चलती थी. इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए थे और तो और RD 350 top speed 160 किलोमीटर प्रति घंटे थी. इसलिए इसे एक रेसिंग बाइक के तौर पर पहचान मिली.
सेकंडहैंड मार्केट में आज भी मिलती है यामाहा RD 350 बाइक
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/09/RD350_3_grande.jpg)
इस रेसिंग बाइक को चाहने वालों की अभी भी कमी नहीं है क्योंकि यह बाइक RD 350 second hand market मार्केट में आज भी खूब बेची जाती है. तेजी से फर्राटा भरती यह बाइक आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है.
यह भी पढ़े : India Canada – बड़ी खबर कनाडा में भारतीय वीजा सेवाएं निलंबित
RD 350 जल्द होगी Modified
चर्चा है कि भारत में rd 350 modified होकर लॉन्च हो सकती है. इसलिए कंपनी इस बाइक को आधुनिक क्लासिक रूप में फिर से इंडियन मार्केट में yamaha rd new model लॉन्च करने की योजना बना रही है.