Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कछुओं को खाना खिला रही थी महिला! तभी तालाब में से अचानक हुई खूंखार जानवर की एंट्री फिर जो हुआ…देखे वीडियो

By
On:

कछुओं को खाना खिला रही थी महिला! तभी तालाब में से अचानक हुई खूंखार जानवर की एंट्री फिर जो हुआ…देखे वीडियो, आज के समय में सोशल मीडिया काफी पावरफुल हथियार बन गया है जो आजकल रोड पर से उठाकर किसी को भी सुपर स्टार बना देता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के वायरल वीडियो हमे देखने को मिल जाते है जिसमे से कुछ वीडियो जानवरो से जुड़े हुए होते है।

ये भी पढ़े- रोड किनारे काम कर रहे इस बन्दे की बॉडी के आगे फ़ैल है GYM वाले लड़के, वीडियो देख तारीफ़ किये बिना नहीं रह पाएंगे

पानी के अंदर की दुनिया भी अजीब होती है, यहां ऐसे-ऐसे जानवर रहते है, जिनमें से कुछ के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. जानवरो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेगे।

कछुओं को खाना खिला रही थी महिला! अचानक हुई मगरमच्छ जैसे दिखने वाले खूंखार जानवर की एंट्री

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमें एक महिला तालाब के किनारे बैठकर कछुओं को खाना खिला रही थी। तभी अचानक वहाँ मगरमच्छ जैसे भयानक दिखने वाला जानवर पहुंच जाता है जिसके आने की खबर न उस महिला को थीऔर न की कछुओं को। कछुए अपनी मस्ती खाने का आनंद उठा रहे थे। तभी यह मगरमच्छ अचानक से कछुओं पर झपट्टा मार देता है, जिसके बाद पानी में अफरा-तफरी सी मच जाती है. जिसके चलते लड़की वहाँ से डरकर भाग जाती है। वीडियो बना रही लड़की भी यह सब नजारा देख सहम जाती है और उलटे पैर वह भी भाग जाती है।

क्या है इस जानवर का नाम?

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यह मगरमच्छ जैसे भयानक दिखने वाले इस जानवर का नाम कोमोडो ड्रैगन है जो एक खतरनाक और विषैला जानवर है। इसके मुँह में 60 नुकीले दांत होते है जो आसानी से मोती से मोती चमड़ी वाले जानवरो को आसानी से फाड़ सकते है।

देखे वीडियो-

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसे इंस्टाग्राम पर @phuketinsta नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है और इसे अब तक 1 लाख 84 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स में आ रहे है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “कछुओं को खाना खिला रही थी महिला! तभी तालाब में से अचानक हुई खूंखार जानवर की एंट्री फिर जो हुआ…देखे वीडियो”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News