Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘रेस’ की ग्लैमरस बिपाशा फिर करेंगी वापसी? इंस्टा पोस्ट से मिला हिंट

By
On:

बिपाशा बसु फिल्म ‘रेस(2008)’ में सैफ अली खान के अपोजिट नजर आईं। हाल ही में ‘रेस 4’ को लेकर काफी चर्चा रही। इसी बीच बिपाशा ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट की। इस पोस्ट के जरिए आखिर बिपाशा क्या बताना चाहती हैं? क्या वह भी फिल्म ‘रेस 4’ का हिस्सा हैं?  

‘रेस सांसों की…’ गाने को शेयर किया
बिपाशा बसु ने हाल ही में इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में फिल्म ‘रेस’ का गाना ‘रेस सांसों की…’ को साझा किया। इस गाने में वह डांस कर रही हैं, साथ ही कैटरीना कैफ भी इसमें नजर आ रही हैं। इस गाने को बिपाशा एक बार फिर से क्यों याद कर रही हैं? इसको लेकर बिपाशा ने कोई भी कैप्शन या मैसेज नहीं लिखा है। ऐसा लगता है कि वह फिल्म ‘रेस 4’ के मेकर्स को हिंट देना चाहती हैं। क्या एक्ट्रेस दोबारा से इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं? 

सोनिया का किरदार निभाया था 
फिल्म ‘रेस(2008)’ में बिपाशा बसु ने सोनिया का किरदार निभाया था। फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर नजर आए थे। हाल ही में खबर थी ‘रेस 4’ में एक नई एंट्री होने वाली है। मेकर्स ने भी कंफर्म किया कि फिल्म में सैफ अली खान के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे। बाकी किसी दूसरे एक्टर के नाम पर फिल्म मेकर्स ने मुहर नहीं लगाई है। 

बिपाशा लंबे वक्त से ब्रेक पर हैं 
बिपाशा बसु की बात की जाए तो वह करण ग्रोवर के साथ शादी करने के बाद से ही फिल्मों में कम नजर आने लगी हैं। बेटी देवी के जन्म के बाद तो वह फिल्मों में दिखीं ही नहीं। हो सकता है कि फिल्म ‘रेस’ का गाना शेयर कर, बिपाशा फिर से फिल्मों में वापसी की चाहत रख रही हों। 

ग्लैमरस किरदारों के लिए जानी गईं बिपाशा 
बिपाशा बसु ने अपने करियर में ‘अजनबी’, ‘राज’, ‘जिस्म’ अलोन, नो एंट्री, फुटपाथ, अपहरण, बचना ए हसीनों जैसे कई अलग-अलग जॉनर की फिल्मा में अभिनय किया है। अधिकतर फिल्मों में उनका ग्लैमरस अंदाज ही नजर आया, जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया। 
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News