Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नर्मदापुरम से हरदा तक जल्द चौड़ीकरण कार्य होगा शुरू, निर्माण को मिली स्वीकृति

By
On:

नर्मदापुरम: मप्र में नर्मदापुरम-हरदा मार्ग का निर्माण 405 करोड़ की लागत से किया जाएगा। स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बताया कि नर्मदापुरम से हरदा तक 10 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसकी लागत 405 करोड़ रुपए आएगी। सड़क निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा। लोगों का समय बचेगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा है। किसानों को पर्याप्त वोल्टेज और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नए विद्युत सबस्टेशन बनाए गए हैं। जिन गांवों में सड़कें नहीं थीं, उन्हें भी बजट में शामिल कर स्वीकृत किया गया है। 

डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया गया है। प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पीएम श्री महाविद्यालय और पीएम श्री स्कूलों की स्थापना की गई है। इसके साथ ही नए स्कूलों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। इन सभी विकास कार्यों से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा और नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। 

सड़क व पुल निर्माण के लिए मिली स्वीकृति 

विधायक विजयपाल सिंह को सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग की वित्त एवं समिति की बैठक में यह स्वीकृति ली गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज ने बताया कि विधायक विजयपाल सिंह को लोक निर्माण विभाग की वित्तीय व्यय समिति की 108वीं बैठक में विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। जिसमें सोहागपुर से निभौरा, पंचवटी, रैनीपानी, पाठई, उरदौन, मगरिया, कामठी-घोघरी और घोघरी से सारंगपुर मार्ग को स्वीकृति मिली है। इसकी लंबाई 24.30 किलोमीटर और लागत 33 करोड़ 14 लाख 91 हजार रुपए है। 

इसी तरह बाबई-नसीराबाद मार्ग में बाकुड़ नदी पर पुल का निर्माण होगा। इसकी लागत छह करोड़ छह लाख 82 हजार रुपए है। सुकरी से मनकवाड़ा मार्ग को भी स्वीकृति मिली है, जिसकी लंबाई एक किलोमीटर और लागत 3 करोड़ 5 लाख रुपए है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News