रेलवे स्टेशनों के बोर्ड पर क्यों लिखी हुई होती है ‘समुद्र तल से ऊंचाई’! जाने इसके पीछे की वजह…

By
On:
Follow Us

रेलवे स्टेशनों के बोर्ड पर क्यों लिखी हुई होती है ‘समुद्र तल से ऊंचाई’! जाने इसके पीछे की वजह…, हम सभी कभी न कभी ट्रेन से सफर जरूर करते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन जाना भी पड़ता है, जहां पीले रंग के बोर्ड पर रेलवे स्टेशन का नाम लिखा होता है. लेकिन क्या आपने कभी इन बोर्डों को गौर से देखा है? रेलवे स्टेशन के नाम के साथ-साथ उस स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई भी लिखी होती है. शहर के अंदर स्टेशनों पर लिखी ये “समुद्र तल से ऊंचाई” आखिर किस काम की होगी, इस बारे में कभी सोचा है? आपको जानकर हैरानी होगी कि ये छोटी सी जानकारी ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट की बहुत मदद करती है.

ये भी पढ़े- PM Aawas Yojana: पक्का मकान पाने का सुनहरा मौका! प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे करें आवेदन

लोको पायलट के लिए है बहुत खास

रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर नीचे लिखी गई “समुद्र तल से ऊंचाई” का सीधा संबंध यात्रियों से नहीं होता बल्कि ये जानकारी ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में जमीन अलग-अलग जगहों पर ऊंची-नीची होती है.

रेलवे स्टेशनों के बोर्ड पर क्यों लिखी हुई होती है ‘समुद्र तल से ऊंचाई’! जाने इसके पीछे की वजह…

ऐसे में धरती की समुद्र तल से ऊंचाई अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है. (Masalan) दिल्ली की समुद्र से ऊंचाई देखें, तो वो करीब 207 मीटर है, वहीं मुंबई की ऊंचाई करीब 7 मीटर है. यानी दिल्ली से मुंबई जाते वक्त धरती और समुद्र तल के बीच का फासला कम होता जाता है.

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर छाया अनोखा डांस वीडियो, सिर पर रखा पानी का टैंक और फिर…

कैसे आती है ये जानकारी काम?

किसी भी जगह की ऊंचाई की जानकारी पाने के लिए समुद्र तल को सबसे कारगर माध्यम माना जाता है और ये ट्रेन के पायलट और गार्ड के लिए भी महत्वपूर्ण है. दरअसल, लोको पायलट जब ट्रेन चलाकर किसी स्टेशन से गुजरता है, तो उस जगह की सही ऊंचाई जानना उसके लिए बहुत जरूरी होता है. इससे लोको पायलट ऊंचाई के हिसाब से इंजन को पावर और टॉर्क (Torque) देने का निर्देश दे सकता है और आसानी से ट्रेन को ऊंचे या नीचे वाले इलाकों में सामान्य रफ्तार से चला सकता है.

बता दें कि पूरी ट्रेन के रास्ते में हर जगह समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी देना संभव नहीं है, इसलिए ये जानकारी रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर लिखी होती है ताकि लोको पायलट जब किसी स्टेशन से गुजरे तो उस जगह की ऊंचाई का अंदाजा लगाकर इंजन को सही कमांड दे सके.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

1 thought on “रेलवे स्टेशनों के बोर्ड पर क्यों लिखी हुई होती है ‘समुद्र तल से ऊंचाई’! जाने इसके पीछे की वजह…”

Comments are closed.