Wheat Variety: गेहू की कुदरत किस्म से होगी बम्फर पैदावार,जानिए कैसे

Wheat Variety: गेहूं की यह किस्मे किसानो के लिए होगी वरदान, जानिए कुदरत 8 और कुदरत विश्वनाथ किस्म की पैदावार के बारे में, गेहूं की दो देसी किस्में ‘कुदरत 8’ और ‘कुदरत विश्वनाथ’ किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं. इन गेहूं की किस्मों की बुवाई किसान नवंबर में कर सकते हैं.

Wheat Variety:

गेहू की कुदरत किस्म से होगी बम्फर पैदावार Natural variety of wheat will yield bumper

Wheat Variety:

Wheat Variety: गेहू की कुदरत किस्म से होगी बम्फर पैदावार,जानिए कैसे

Wheat Variety:

रबी के सीजन में इन किस्मो से होगी अधिक पैदावार (These varieties will yield more in Rabi season)
रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई की तैयारियां किसान अभी से ही करने लगे हैं. लेकिन उनके पास चुनौती है कि वो आखिरकार गेहूं की फसलों की बुवाई के लिए किस्मों का चयन कैसे करें. इसलिए कृषि जागरण किसानों की इस समस्या का सामाधान करने के लिए लगातार अपने लेख के माध्यम से गेहूं की अलग-अलग किस्मों के बारे में जानकारी लेकर आता रहता है.

Wheat Variety:

जानिए गेहूं की दो ऐसी किस्मो के बारे में जिसकी अधिक पैदावार होती है (Know about two such varieties of wheat which have high yield)
इसी कड़ी में आज इस लेख में हम आपके लिए गेहूं की दो किस्में ‘कुदरत 8’ और ‘कुदरत विश्वनाथ’ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. ये दोनों देसी गेहूं की किस्में हैं. जिसे वाराणसी जिले के कुदरत कृषि शोध संस्था, टडि़या, जाक्खिनी के किसान प्रकाश सिंह रघुवंशी द्वारा विकसित किया गया है.उत्तरप्रदेश में गेहूं की इस बौनी किस्म की प्रजाति को विकसित किया गया है. शोधकर्ता के दावे के मुताबिक, गेहूं की कुदरत 8 किस्म मौसम के घटते-बढ़ते तापमान को सहने की क्षमता रखता है. यानी इस किस्म के गेहूं तापमान बढ़ने पर भी नष्ट नहीं होगा. ऐसे में इसका पूरा फायदा किसान उठा सकते हैं.

Read Also: Today Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी बैतूल के आज 13 अक्टूबर के भाव

Wheat Variety:

कुदरत गेहूं की पैदावार प्रति एकड़ में Natural wheat yield per acre
गेहूं की कुदरत-8 किस्म प्रजाति के पौधों की ऊंचाई करीब 90 सेंटीमीटर और बाली की लंबाई करीब 20 सेंटीमीटर (यानी नौ इंच) होती है. इसके दाने मोटे और चमत्कार होते हैं. इसकी फसल को पकने में 110 दिन का समय लगता है. गेहूं की इस किस्म की प्रजाति की बुवाई कर किसान प्रति एकड़ 25-30 कुंतल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.कुदरत विश्वनाथ प्रजाति की गेहूं की किस्म की बुवाई नवंबर से लेकर 10 जनवरी तक की जा सकती है. शोधकर्ता का दावा है कि गेहूं की इस किस्म की फसलें तेज बारिश-हवा-आंधी आने पर भी नहीं गिरेगी. क्योंकि इसके पौधों का तना मोटा और मजबूत होगा जिससे जड़ें मजबूत होंगी और मिट्‌टी से पकड़ भी अच्छी होगी. इस कारण यह पौधा तेज-हवा आंधी से नहीं गिरेगा. कुदरत विश्वनाथ गेहूं की किस्मों के पत्ते लंबे-चौड़े होंगे और इसकी 9-10 इंच लंबी बालियां होंगी.

Wheat Variety:

गेहू की पैदावार से होगी इतनी कमाई Wheat production will earn so much

Wheat Variety:

Wheat Variety:

देखे गेहूं की यह किस्म कहा मिलेगी (See where this variety of wheat will be found)
अगर कोई भी किसान देसी बीज मंगवाना चाहते हैं तो वो उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के कुदरत कृषि शोध संस्था, टड़िया, जाक्खिनी, पिन 221305 से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही अपने जिले के नजदीकी सरकारी बीज केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Comment