Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आपकी एक गलती से हैक हो सकता है आपका फोन, कहीं WhatsApp में ऑन तो नहीं है ये सेटिंग?

By
On:

हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए रोज नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. अब GIF इमेज से जुड़ा हुआ एक स्कैम सामने आया है. हैकर्स आमतौर पर लोगों को टारगेट करने के लिए फिशिंग लिंक का इस्तेमाल करते हैं. मगर अब हैकिंग के लिए GIF का इस्तेमाल किया जा रहा है, जोकि बेहद खतरनाक है. इससे हैकर्स आसानी से आपके फोन में एंटर कर सकते हैं.

अब ये मामला whatsApp से इसलिए जुड़ा हुआ है. क्योंकि, हैकर्स वॉट्सऐप के जरिए ही लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. वॉट्सऐप में ढेरों ऐसे फीचर्स होते हैं जिनकी जानकारी सभी को नहीं होती. ऐसे में हम आपको यहां एक सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको वॉट्सऐप में बंद करना है. ताकी आप किसी संभावित खतरे से बच सकें.

काफी लोगों के फोन में WhatsApp का Media Auto Download का फीचर ऑन रहता है. अगर इस सेटिंग को ऑफ ना किया जाए तो किसी भी अनजान सोर्स से आने वाले वाले वीडियो, GIF, इमेज या दूसरी फाइल्स ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाती हैं. ऐसे में हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े – Indore Update: होटल के कमरे में सोते हुए पति-पत्नी को खिड़की से देख रहे थे वेटर, फोटो हुई वायरल

इस सेटिंग को ऐसे करें बंद: इस सेटिंग को ऑफ करने के लिए यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग में जाना होगा. यहां यूजर्स को Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करना होगा. यहां आपको ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. इस सेटिंग को आपको ऑफ करना होगा. इस तरह से हैकर्स की एंट्री को आप रोक सकते हैं.

आपकी एक गलती से हैक हो सकता है आपका फोन, कहीं WhatsApp में ऑन तो नहीं है ये सेटिंग?

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “आपकी एक गलती से हैक हो सकता है आपका फोन, कहीं WhatsApp में ऑन तो नहीं है ये सेटिंग?”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News