हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए रोज नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. अब GIF इमेज से जुड़ा हुआ एक स्कैम सामने आया है. हैकर्स आमतौर पर लोगों को टारगेट करने के लिए फिशिंग लिंक का इस्तेमाल करते हैं. मगर अब हैकिंग के लिए GIF का इस्तेमाल किया जा रहा है, जोकि बेहद खतरनाक है. इससे हैकर्स आसानी से आपके फोन में एंटर कर सकते हैं.
अब ये मामला whatsApp से इसलिए जुड़ा हुआ है. क्योंकि, हैकर्स वॉट्सऐप के जरिए ही लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. वॉट्सऐप में ढेरों ऐसे फीचर्स होते हैं जिनकी जानकारी सभी को नहीं होती. ऐसे में हम आपको यहां एक सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको वॉट्सऐप में बंद करना है. ताकी आप किसी संभावित खतरे से बच सकें.
काफी लोगों के फोन में WhatsApp का Media Auto Download का फीचर ऑन रहता है. अगर इस सेटिंग को ऑफ ना किया जाए तो किसी भी अनजान सोर्स से आने वाले वाले वीडियो, GIF, इमेज या दूसरी फाइल्स ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाती हैं. ऐसे में हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.
इस सेटिंग को ऐसे करें बंद: इस सेटिंग को ऑफ करने के लिए यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग में जाना होगा. यहां यूजर्स को Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करना होगा. यहां आपको ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. इस सेटिंग को आपको ऑफ करना होगा. इस तरह से हैकर्स की एंट्री को आप रोक सकते हैं.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.