कॉल रिकॉर्डिंग, वन टैप मनी ट्रांसफर और चार्जिंग लिमिट सेट कर सकेंगे
What Is New In iOS 18 Update – अब आप अपने iPhone से दूसरे फोन पर एक टैप में अमाउंट ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा, पहली बार कॉल रिकॉर्डिंग और कस्टमाइज होम स्क्रीन जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे।
टेक कंपनी Apple ने सोमवार (10 जून) देर रात अपने वार्षिक इवेंट, वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC2024), में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स पेश किए। कंपनी अपने AI फीचर्स को ‘Apple Intelligence’ नाम दे रही है।
- ये खबर भी पढ़िए :- iOS 18 Update : शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iOS 18, मिलेंगी पहले से ज्यादा कई चीजें
नए फीचर्स iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, M1 सिलिकॉन चिप वाले iPad और Mac में भी इनका उपयोग किया जा सकेगा। वहीं, वॉइस असिस्टेंस फीचर ‘Siri’ में चैट GPT का उपयोग भी किया जा सकेगा।
कंपनी ने अपने सभी डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18, watchOS 11, tvOS 18, iPadOS 18, और macOS Sequoia को अनवील किया और इनकी डिटेल्स शेयर की। अमेरिका के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में यह इवेंट 14 जून तक चलेगा।
Apple Intelligence | What Is New In iOS 18 Update
iPhone-15 Pro और उसके बाद के वर्जन में Apple Intelligence उपलब्ध होगा। इसके साथ ही, M1 और उससे नए चिपसेट वाले iPad यूजर्स नए AI फीचर्स का लाभ उठाने के लिए Apple Intelligence का उपयोग कर सकेंगे। Apple का कहना है कि यह केवल शुरुआत है। Apple Intelligence इस साल के अंत में iOS 18, iPadOS 18 और macOS Sequoia में शामिल किया जाएगा।
पर्सनलाइज करने की सुविधा
iOS 18 में यूजर्स को iPhone के अनुभव को अधिक पर्सनलाइज करने की सुविधा मिलेगी। इसमें आप होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को फिर से डिज़ाइन कर सकेंगे। Apple अब यूजर्स को अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने की अनुमति दे रहा है। यह फीचर पहले से ही एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध था, लेकिन अब पहली बार Apple यूजर्स होम स्क्रीन पर आइकनों की पोजीशन बदलने और उनके रंग बदलने की सुविधा प्राप्त करेंगे।
ये हैं प्रमुख नए अपडेट | What Is New In iOS 18 Update
आईफोन में अब कॉल रिकॉर्डिंग कर सकेंगे
मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे
फोन चार्ज की लिमिट सेट कर सकेंगे
सैटेलाइट से SMS भेज सकेंगे
ऐप का कलर चेंज कर सकेंगे
फेस आईडी से ऐप लॉक कर सकेंगे
खुद की इमोजी भी बना सकेंगे
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- विंडोज लैपटॉप में iPhone का डाटा ट्रांसफर करने के ये हैं आसान तरीके