Welcome 3 Release date : वेलकम 3 का धमाका अक्षयकुमार की फिर वापसी रिलीज डेट का हुआ ऐलान

By
On:
Follow Us
Welcome फिल्म के तीसरे पार्ट ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही इस फिल्म के लीड एक्टर्स   के नाम की चर्चा भी तेज हो गई है. जानिए इस फिल्म के तीसरे पार्ट में कौन से सितारे नजर आ सकते हैं.

Welcome 3 Release Date : वेलकम 3 का धमाका अक्षयकुमार की फिर वापसी रिलीज डेट का हुआ ऐलान बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली ‘वेलकम’ फिल्म की तीसरी कड़ी का ऐलान हो गया है.  इस फिल्म के अभी तक दो सीक्वेल आ चुके हैं और अब तीसरे सीक्वेल यानी कि ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) की रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया पर हुआ. खबरों की मानें तो इस फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिर से नजर आएंगे. इसके अलावा और कई एक्टर्स की एंट्री होगी.

इस दिन होगी रिलीज

वेलकम 3′ फिल्म को लेकर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी. ट्वीट में लिखा- ‘फिरोज नाडियाडवाला ने क्रिसमस 2024 ‘वेलकम 3’ के लिए बुक कर लिया है. इस फिल्म के तीसरे सीक्वेल का नाम- ‘वेलकम टू द जंगल होगा’. फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. खास बात है कि इस फिल्म के पहले पार्ट को भी साल 2007 में क्रिसमस पर रिलीज किया गया था.

अक्षय कुमार संग दो हसीनाओं की एंट्री
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में दो हसीनाओं की एंट्री हो सकती है. ये दो हसीनाएं दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडीज हैं. इसके अलावा फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार की वापसी होगी. इसके अलावा ऐसी खबरें आ रही हैं. ‘वेलकम 3’ में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी नजर सकते हैं.

ये करेंगे डायरेक्ट
‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था.वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं तीसरी फिल्म अहमद खान के निर्देशन करेंगे. खबरों की मानें को इस फिल्म की तीसरे पार्ट के स्टार्स के बारे में मेकर्स जल्द ही आधिकारिक तौर पर ऐलान करेंगे. खबरें तो ये भी है कि कुछ दिन पहले अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, जैकलीन,अहमद खान और फिरोज नाडियाडवाला मिले थे और फोटोशूट भी करवाया था. इस फोटोशूट की फोटो फिल्म के स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट के साथ शेयर करने की खबरें आ रही हैं.

Welcome 3 Release date : वेलकम 3 का धमाका अक्षयकुमार की फिर वापसी रिलीज डेट का हुआ ऐलान

यह भी पढ़े : Viral News – खाने में आर्डर किया चिकन मगर उसमें निकला निकल चूहे का बच्चा, होटल के खिलाफ हुआ केस दर्ज,

Leave a Comment