Weather Today Forecast: 48 घंटे इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले-चमकेगी बिजली,

By
On:
Follow Us

Weather Today Forecast: उत्तर भारत सहित इन दिनों देशभर में मौसम का मिजाज करवट बदलता नजर आ रहा है, जिससे कहीं तापमान में कमी तो कहीं इजाफा देखने को मिल रहा है। (Weather Today Forecast) दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में देर रात बूंदाबांदी होने से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़े – सचिन तेंदुलकर की लाडली की यह तस्वीरें आपको बनाएंगे दीवाने,देखकर मचलेगा दिल,देखे

उत्तराखंड में भी बादलों ने अभी भी डेरा जमा रखा है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिल दिख रही है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी मौसम बिगड़ता दिख रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो सुबह कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने से वातावरण सुहावना हो गया। (Weather Today Forecast) इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन हिस्सों में होगी तेज बारिश | Weather Today Forecast

मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम तमाम हिस्सों में आगामी दो दिन तक आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। (Weather Today Forecast) इसके अलावा कई राज्यों के साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

वहीं, उत्तरी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में 30 मई को बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही पंजाब में 29 मई को और उत्तराखंड में 29 से 31 मई के दौरान कई इलाकों में मौसम खराब रहने की संभावना है। इसके अलावा हरियाणा और दिल्ली में मंगलवार को तमाम हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़े – Political News – निलय और हेमंत में बने नए समीकरण , विरोधी चिंतित

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज | Weather Today Forecast

आईएमडी के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत की सांस मिली। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 60-70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलती दिखाई दी। कुछ देर में अब क्षेत्रों में आंधी और गरज के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। वहीं, कुल्लू, मनाली, धर्मशाला में बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया।

Leave a Comment