मध्यप्रदेश के खरगोन से एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की पानी का करीब 100 फीट ऊँचा फववारा उठ रहा है।
जी हाँ ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि यहाँ नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना की भूमिगत पाइप लाइन फूट गई। इसके बाद पानी का ऐसा फुव्वारा उठा जो करीब 100 फीट तक की ऊंचाई तक पहुंच गया। इस फुव्वारे के साथ पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि बड़े-बड़े पत्थर भी हवा में फूल की तरह उड़ गए।
करीब 2 किलोमीटर तक यह नजारा इस तरह लोगों को नजर आया।पानी की एक माेटी धार 100 फीट ऊंचाई तक जा रही थी। इसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब एक घंटे तक पूरे प्रेशर के साथ पानी निकलता रहा।
Source – Internet