Water delivered through solar energy : सौर्य ऊर्जा से बर्राढाना के घरों-घर पहुंचा पानी

By
On:
Follow Us

कलेक्टर को दिया धन्यवाद, ग्रामीणों में खुशी

Water delivered through solar energyभीमपुर(श्याम आर्य)। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोडाजाम के उतरी बर्राढाना गांव में वर्षों पुरानी पानी की समस्या का कलेक्टर ने निराकरण कर दिया है। कलेक्टर ने आखिर हमें पानी पिला ही दिया। पीएचई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बर्राढाना गांव में पानी पहुंचाने के लिए बिजली नहीं होने पर सौर्य ऊर्जा का उपयोग किया गया है जिसके तहत 750 किलो वॉट के 3 इस्टेन और 22 सोलर पैनल लगे हैं।

अब ग्रामीणों को पानी मिल पा रहा है। पीएचई विभाग के मोटर लगाने के बाद ग्रामीणों पानी की समस्या से निजात मिल गई है। पीएचई विभाग बर्राढाना सहित अन्य गांवों में भी काम किया जा रहा है। पीएचई विभाग व जनपद सीईओ ग्राम पंचायत सहित वरिष्ठ अधिकारी ने भीमपुर ब्लाक के उतरी पेयजल समस्या व्यवस्था को गंभीरता से लिया और डोडाजाम के ग्राम बर्राउत्तरी में ग्रामीण पानी की समस्या का हल किया।

ग्रामीणों की समस्या संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ग्राम उतरी पहुंचे थे। पीएचई एवं पंचायत को तत्काल पानी की नई पाइप लाइन डालकर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद हर घर तक में पहुंच गया है। ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई साथ ही महिलाएं और बुजुर्ग ने कलेक्टर धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनकी समस्या दूर कर दी।

पानी देखते ही व्याप्त हुई खुशी | Water delivered through solar energy

गौरतलब है कि ग्राम उत्तरी बर्राढाना की जनसंख्या 352 है। जहां 56 मकान हैं। 62 परिवार निवास करते हैं। रहवासियों को अब तक नल योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। कई सालों से ग्रामीणों को पानी के लिए एक से दो किमी दूर पैदल चलकर कुएं का सहारा लेना पड़ता था। गर्मी के दिनों में कुओं व नदी में पानी की कमी होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। रहवासियों को गर्मी के 4 महीने ही पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, किंतु कभी भी सफलता नहीं मिल पाई।

परेशान हो रहे थे ग्रामीण

कुछ माह पहले नल-जल योजनांतर्गत गांव में कुआं खोदकर नई पाइप लाइन डाल दी गई थी, बिजली नहीं होने के कारण नलजल योजना चालू नहीं होने से लोगों को निराश होना पड़ा था। सरकारी अमले के साथ ग्राम उतरी कलेक्टर पहुंचे थे व ग्रामीणों से चर्चा की थी। इसके बाद जनपद सीईओ व पीएचई एवं पंचायत को सख्त निर्देश देते हुए तत्काल पाइप लाइन डालकर योजना चालू करने की बात कही थी। इसके दूसरे दिन से युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया था। ग्रामीणों को ग्राम पंचायत टैंकरों से पानी पिलाया और नई पाइप लाइन डालकर आज घर-घर पानी जलापूर्ति शुरू दी गई है। पीएचई विभाग सहित जनपद सीईओ सरपंच सचिव आदि मौजूद थे।

छोड़ दी थी उम्मीद | Water delivered through solar energy

घरों में पानी आने के बाद महिलाएं काफी खुश नजर आई। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को धन्यवाद दिया है। महिलाओं ने कहा कि हमारे यहां बरसों पुरानी समस्या का आपने निराकरण कर दिया। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे घरों तक पानी पहुंचेगा, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग हैंडपंप व कुएं पर ही निर्भर रहते हैं। पाइप लाइन डाली गई, जब हमें लगा कि पानी आएगा, लेकिन बोर ख़ाली जाने के बाद महिलाएं निराश हो गई पंरतु दूसरे बोर में पानी निकला तो हमने उम्मीद आ गई आज हमारे घरों में पानी पहुंचा दिया। पीएचई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पेयजल की समस्या को लेकर प्रशासन सचेत है और तत्काल पेयजल उपयुक्त उपलब्धता के लिए प्रयासरत है।