Water Bill In 1951 – इंटरनेट की दुनिया में कई तरह के ट्रेंड चलते रहते हैं जो समय के साथ बदलते जाते हैं लेकिन एक ट्रेंड ऐसा है जो काफी लम्बे समय से चला आ रहा है और वो है पुराने बिलों का जी हाँ सोशल मीडिया पर इन दिनों पुरानी चीजों का कलेक्शन करने वाले लोग अब उन्हें इंटरनेट पर शेयर करने लगे हैं
जैसे पुराने होटल के बिल, गाड़ियों के बिल, बिजली के बिल इसी के साथ अब इंटरनेट पर एक और बिल वायरल हो रहा है जो की 74 साल पुराना पानी का बिल है जो की सन 1951 का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिल | Water Bill In 1951
वायरल हो रहे इस बिल में ध्यान देने वाली बात ये है की इस बिल में असल में पिछले कुछ महीनों का बिल साथ में आया है, लेकिन अगर आज के समय से इसकी तुलना की जाए तो ये कीमत इतनी ज्यादा है की इतने में तो एक लीटर वाला पानी का बोतल भी नहीं खरीद सकते |
जी हां, वायरल होने वाले पानी का बिल हरे रंग का है और इसपर छपे टेक्स्ट के मुताबिक, यह बिल एक अक्टूबर 1951 से लेकर 31 मार्च 1952 तक का है. फिलहाल, यह एक ब्रिटेन में पानी का बिल है और इसके सामने कुल कीमत 16 पाउंड 10 सेंट कीमत लिखी हुई है और उस वक्त रुपए की वैल्यू 13.33 हुआ करती थी. यानी पानी का बिल करीब 214 रुपये 60 पैसे देने होते।
क्या है आज की कीमत | Water Bill In 1951
महंगाई के इस आज के बढ़ते परिदृश्य में इसकी कीमत 1664 रुपये हो जाएंगे फिलहाल, वायरल बिल का ट्रेंड आने के बाद हर कोई अपनी पुरानी स्लिप को निकालकर सोशल मीडिया पर दिखा रहा है और आज के जमाने की तुलना करते हुए लोग बेहद ही हैरान हैं, क्योंकि पहले इतनी मंहगाई नहीं हुआ करती थी |
सोशल मीडिया पर पानी के इस बिल को भी लोगों ने जब देखा तो हैरान रह गए. लोग सोच में पड़ गए कि आखिर इतनी कम कीमत कैसे हो सकती है।