सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कई मार्गों को किया परिवर्तित
Vote Counting – बैतूल – लोकसभा सीट बैतूल के चुनाव की मतगणना कल होगी। बैतूल जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना जेएच कालेज में होगी। तो वहीं हरदा जिले की दो विधानसभा की मतगणना हरदा और हरसूद विधानसभा की मतगणना खंडवा में होगी। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। कुछ मार्गों को परिवर्तित किया गया है।
सर्वाधिक टेबल घोड़ाडोंगरी के लगेंगे | Vote Counting
जेएच कालेज में मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यहां पर जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना होगी जिसमें सबसे ज्यादा टेबल घोड़ाडोंगरी विधानसभा के लिए लगेंगे और 15.5 राऊंड की मतगणना होगी। इसके अलावा मुलताई में 14.2 राऊंड, आमला में 13.3 राऊंड, बैतूल में 14.3 राऊंड, भैंसदेही में 14.11 राऊंड की मतगणना होगी।
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
यातायात प्रभारी गजेंद्र केन ने बताया कि मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था में कुछ मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कुछ स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालेज चौक से एलआईसी बिल्डिंग तक बैरीकेट लगाए गए हैं। मतगणना स्थल पर आने के लिए कुछ रास्ते भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मार्ग परिवर्तन किए गए हैं जिसमें आभाश्री होटल के सामने से गुप्ता माल वाले मार्ग पर वाहन निकलेंगे। कालेज चौक से गणेश चौक होते हुए वाहन जाएंगे। आमला जाने वाले वाहन लल्ली चौक से गणेश चौक होते हुए कालेज चौक से आमला जाएंगे। कंट्रोल रूम चौक से कालेज चौक जाने वाले मार्ग पर बैरिकेट लगाए जाएंगे। यहां से मतगणना से संबंधित लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही मतगणना स्थल के आसपास पार्किंग व्यवस्था की गई है जिसमें कर्मचारियों के चार पहिया वाहनों के लिए ताप्ती क्लब, दो पहिया वाहनों के लिए कालेज के सामने आवासीय परिसर और इसके अलावा दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए गायत्री मंदिर के सामने वाले मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के रहेंगे इंतजाम | Vote Counting
मतगणना संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं जिसको लेकर आज कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल झारिया ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। एएसपी श्रीमती कमला जोशी ने बताया कि सुरक्षा के लिए लगभग 450 बल तैनात किया गया है जो मतगणना स्थल के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा।
- ये खबर भी पढ़िए :- Aadhaar Card-Voter ID – इस तरह से वोटर आईडी को आधार से करें लिंक