इन धांसू फीचर्स के साथ Vivo Y12 5g स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, चेक करें खूबियां और कीमत,

By
On:
Follow Us

इन धांसू फीचर्स के साथ Vivo Y12 5g स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, चेक करें खूबियां और कीमत,

Vivo Y12 5g Smartphone Launched – वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo Y12 को एक बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। Vivo Y12 को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Y सीरीज में लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में नजर आया है।

ये भी पढ़ें – 1.3 लाख रुपये की कीमत में Pure EV की ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च,

Vivo Y12 के स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर- Vivo Y12 को कंपनी ने MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया है।
  • डिस्प्ले- Vivo Y12 स्मार्टफोन को 6.56 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है। डिवाइस 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • रैम और स्टोरेज- वीवो के इस नए फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन वर्चुअल रैम के साथ लाया गया है।
  • कैमरा- कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह नया फोन 13MP प्राइमरी और 2MP डेप्‍थ सेंसर के साथ लाया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी-Vivo Y12 स्मार्टफोन को कंपनी ने 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया है। फोन को 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
  • कलर- Vivo Y12 स्मार्टफोन को कंपनी ने Wild greenery और crystal purple कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- Vivo Y12 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

ये भी पढ़ें –iQOO 12 भारत में 1 TB स्टोरेज के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत,

Vivo Y12 स्मार्टफोन कीमत

वीवो का नया स्मार्टफोन होम मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया गया है। वीवो ने इस फोन को 999 युआन यानी लगभग 11717 रुपये में लॉन्च किया है। बता दें, वीवो का यह नया फोन एक 4G स्मार्टफोन है। इसी के साथ Vivo Y12 स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।