Vivo T2 Pro 5G Review – वीवो का ये स्मार्टफोन खरीदने से जान ले बातें, लोगो ने दी अपनी राय,

By
On:
Follow Us

Vivo T2 Pro 5G Review – वीवो का ये स्मार्टफोन खरीदने से जान ले बातें, लोगो ने दी अपनी राय,

Vivo T2 Pro 5G Review: स्मार्टफोन हमारे लिए एक अहम हिस्सा है। बढ़ती तकनीकी और 5G के साथ ये डिवाइस और भी बेहतर होते जा रहे हैं। आज हम Vivo के लेटेस्ट लॉन्च डिवाइस Vivo T2 Pro 5G का रिव्यू करने जा रहे हैं। इस डिवाइस के साथ हमने लगभग 7 दिन बिताए है और इसका बेहतर इस्तेमाल किया है।

Vivo का ये फोन एक मिड रेंज डिवाइस है, जिसकी कीमत 25000 रुपये के अंदर है। वैसे तो ये डिवाइस दो कलर ऑप्शन- न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड में आता है, लेकिन हमारे पास जो डिवाइस आई है, वो Vivo T2 Pro 5G का ड्यून गोल्ड कर ऑप्शन है। आइये जानते हैं हमारे लिए इस फोन का अनुभव कैसा रहा…

ये भी पढ़े – Upcoming Cars In October: अगले महीने लॉन्च होंगी ये 3 सबसे धसू नई कार, इलेक्ट्रिक कार भी शामिल,

बेसिक फीचर्स और कीमत

-Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट, फ्लोराइट एजी ग्लास बैक, एंटी-एजिंग चार्जिंग एल्गोरिदम के साथ 4600mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के अनसार से अपने प्राइज रेंज के स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा बेहतर है।
-वहीं अगर कीमत की बात करें तो इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 8GB + 128GB और 8GB + 256GB शामिल है।
-8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB + 256GB की कीमत 24,999 रुपये है। हमारे पास जो वेरिएंट आया है, वो 8GB + 256GB मॉडल है।

Vivo T2 Pro 5G Review - वीवो का ये स्मार्टफोन खरीदने से जान ले बातें, लोगो ने दी अपनी राय,

ये भी पढ़े – Maruti Suzuki Grand Vitara बनी 1 लाख से अधिक लोगों की पहली पसंद, जाने कितना माइलेज देती है?

Vivo T2 Pro 5G डिजाइन और लुक

-अगर फस्ट लुक की बात करें तो फोन का बैक व्हाइट कलर के टक्स्चर के साथ मार्बल लुक देता है। कंपनी नें इसमें फ्लोराइट एजी ग्लास बैक दिया है, जो दिखने में काफी प्रीमियम लगता है।
-इस प्राइस रेंज में ऐसा क्लासी लुक इस फोन को बेहतर बनाता है। मगर इस फोन के बैक पर आसानी से आपके उंगलियों के निशान छप जाते हैं। ऐसे में एक कवर आपकी इस प्रॉब्लम को खत्म कर सकता है।
-Vivo का ये फोन काफी स्लिक है और कर्व्ड कॉर्नर के साथ आता है। इसमें आपको बैक पर डुअल कैमरा सेटअप के साथ आयताकार मॉड्यूल मिला है। इस फोन के हल्के वजन और स्लिम लुक के कारण इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।