कुत्ते का शिकार: कोचिंग सिटी कोटा के थर्मल पावर परिसर में 13 फीट लंबे विशालकाय अजगर (Giant Python) के द्वारा स्ट्रीट डॉग के शिकार का लाइव वीडियो सामने आया है. अजगर को स्ट्रीट डॉग का शिकार (Street dog hunting) करते देखकर लोगों की सांसें थम गईं. वहां मौजूद लोगों ने धड़कते दिल से इसका वीडियो बना लिया. बाद थर्मल कर्मचारियों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया. लेकिन स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू नहीं किया. इसके पीछे उसने कई कारण बताये हैं. अजगर द्वारा स्ट्रीट डॉग के किये गये शिकार का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
कुत्ते का शिकार dog hunting
विशालकाय अजगर को कुत्ते का शिकार करना पड़ा भारी, The giant python had to hunt the dog heavily,

विशालकाय अजगर को कुत्ते का शिकार करना पड़ा भारी,देखे विचित्र वीडियो कैमरे में हुआ कैद,किस तरह कुत्ते ने शक्तिशाली अजगर को दी मात
कुत्ते का शिकार dog hunting
कोटा थर्मल के कर्मचारियों के अनुसार करीब 13 फीट लंबा यह अजगर कई दिनों से परिसर में घूम रहा है. मंगलवार शाम को कुछ कर्मचारियों को झाड़ियों के पीछे हलचल नजर आई. इस पर वे वहां पहुंचे तो उन्हें लंबा चौड़ा अजगर नजर आया. इस अजगर की लंबाई 13 करीब फीट बताई जा रही है. अजगर ने एक स्ट्रीट डॉग को अपने मुंह में दबा रखा था. यह डॉग आधा अजगर के मुंह में था और आधा बाहर.
देखे विचित्र वीडियो कैमरे में हुआ कैद Watch bizarre video caught on camera
कुत्ते का शिकार dog hunting

स्ट्रीट डॉग को निगलकर चला गया अजगर The dragon went away after swallowing the street dog
यह देखकर थर्मल के कर्मचारी वहीं ठहर गये. शिकार करने के दौरान अजगर कोई बहुत ज्यादा मूवमेंट नहीं कर रहा था. वह बस धीरे-धीरे स्ट्रीट डॉग को अपने मुंह में खींचता जा रहा था. इस दौरान अजगर काफी देर तक स्ट्रीट डॉग को मुंह में ही दबाकर बैठा रहा. करीब 1 घंटे बाद अजगर ने स्ट्रीट डॉग को पूरी तरीके से निगल गया. इसके बाद अजगर झाड़ियों में होता हुआ निकल गया. Read Also: हॅसते खेलते खरगोश की ख़ुशी नहीं देख पाया हिरन जिन्दा ही चबाकर खा गया,ऐसी दर्दनाक मौत देख होश खो बैठोगे
कुत्ते का शिकार dog hunting
किस तरह कुत्ते ने शक्तिशाली अजगर को दी मात How the dog defeated the mighty dragon
कुत्ते का शिकार dog hunting

थर्मल कर्मचारियों में दहशत बरकरार है Panic continues among thermal workers
विशालकाय अजगर द्वारा स्ट्रीट डॉग का शिकार को देखकर कर्मचारी दहशत में आ गए थे. लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाया. चूंकि अभी तक अजगर को रेस्क्यू नहीं किया गया है. लिहाजा थर्मल कर्मचारियों में दहशत बरकरार है. राजस्थान में इससे पहले भी अजगर द्वारा शिकार किये जाने का लाइव वीडियो सामने आ चुका है। बहरहाल थर्मल कर्मचारियों को डर है कि पता नहीं फिर अजगर आ जाये। थर्मल परिसर में अजगर की मौजूदगी को लेकर अब खासी सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षाकर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिये गये हैं.