Virat Kohli-Gautam Gambhir Fight: IPL 2023 का सीज़न जहाँ एक तरफ कुछ लाजवाब मुकाबलों के लिए याद रखा जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी घटनाएँ हुईं जो टूर्नामेंट के लिहाज़ से सही नहीं रहीं । आईपीएल एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है जो विश्व स्तर पर करोड़ों लोगों द्वारा देखा जाता । देश-विदेश से खिलाड़ी इस लीग में शिरकत करते और जिस भी स्टेडियम में आईपीएल का मैच खेला जाता वह दर्शकों से खचाखच भर जाता है ।
यह भी पढ़े – MI vs RCB Live Score: आज मैदान में होगी रनो की बरसात, देखिये कौन होगा किस पर भारी,
लेकिन इस साल कुछ ऐसे वाकये देखने को मिले जिसने इस टूर्नामेंट की मर्यादा और प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए । ऐसी घटनाएँ लोग कई दिनों तक नहीं भूल पाएंगे । 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया मुकाबला भी कुछ ऐसी ही यादें ताज़ा करता है । मैच के समय Virat Kohli और लखनऊ के खिलाड़ी और मेंटर के बीच गहमागहमी की नौबत आ गई थी जिसके बाद दोनों तरफ के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया था । लेकिन अब कुछ ऐसी बातें सामने आ रहीं हैं जो उस शख्स के लिए भारी दिक्कतें पैदा कर रही हैं जिसने विराट कोहली से मैदान पर पंगा लिया था ।
टीम ने दिखाया बाहर का रास्ता : Virat Kohli-Gautam Gambhir
Virat Kohli से नोक-झोक के एक मैच बाद से ही लखनऊ की टीम ने नवीन उल हक को प्लेइंग इलेवन में एक भी बार शामिल नहीं किया । चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ उन्हें टीम में रखा गया था लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है । नवीन के बदले बल्लेबाज़ डी कॉक को अहमियत दी जा रही है और इस मौक़े को अच्छी तरह से भुनाते हुए वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । ऐसी स्थिति में अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक की वापसी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है.