Search E-Paper WhatsApp

Viral Video Hiran ka Shikar : देखते ही देखते हिरण को खा गया कोमोडो ड्रैगन, होश उदा देगा वीडियो 

By
On:
{Viral Video Hiran ka Shikar} – सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है कई वीडियो मेजदार होते हैं और कई काफी डराने वाले होते है ऐसा ही कुछ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक खतरनाक दिखने वाला जानवर हिरन को सीधा निगल जाता है जो काफी हैरान करने वाला है।
वैसे इस जानवर को कोमोडो ड्रैगन कहा जाता है देखने में ये जानवर कुछ कुछ डायनासौर जैसा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक हिरण को यह ड्रैगन देखते ही देखते अपना शिकार बना लेता है. पलक झपकते ही वो पूरे हिरण को निगल जाता है और दूसरे शिकार की तरफ खूंखार नजरों से देखने लगता है.
होश उड़ा देगा वीडियो 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई चौंक गया है. वीडियो में आपको नजर आएगा कि जंगल में एक दैत्य की तरह जानवर नजर आ रहा है.कैप्शन के जरिए पता चलता है कि ये कोमोडो ड्रैगन है. वो बैठा हुआ है और उसके सामने एक मरा हुआ हिरण पड़ा हुआ है. वो देखते ही देखते एक ही निवाले में पूरे हिरण को निगल जाता है. देखने में ये जानवर डायनासोर की तरह भी नजर आ रहा है. 
डराने वाला है दृश्य 
ज्यादातर लोगों ने इस जानवर को पहले कभी नहीं देखा है. जिस तरह से वो हिरण पर टूटकर पड़ता है उसे देख हर कोई हिल सा गया है. वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक इसे हजारों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं. आप भी इस वीडियो को देखिए और अपनी राय दीजिए.

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News