Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – लड़के ने जुगाड़ लगा कर कार के टायर से फुटबॉल में भरी हवा

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख हुए दंग

Viral Videoचोरी संबंधित वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे। वहाँ चोरी के विभिन्न तरीके दिखाए गए होंगे। पर क्या आपने कभी हवा की चोरी देखी है? नहीं देखी तो यह वीडियो आपके लिए है। इसमें दिखाया गया है कि एक लड़का कार के पहिये से हवा को कैसे चुरा लेता है। वीडियो का दृश्य वाकई चौंकाने वाला है और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बहुत ही हास्यास्पद हैं।

कार के टायर से फुटबॉल में भरी हवा | Viral Video

इस वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि एक लड़का मैदान में दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने गया है। मगर एकाएक सबकी नजरें कुछ और पर पड़ती हैं। हवा थी ही नहीं वो पिचकी हुई थी। फिर लड़के ने आस-पास देखा और एक कार दिखाई दी। उसने बॉल लेकर गाड़ी के पास पहुंचते ही उसे इधर-उधर देखा और कार की पहिये से हवा चुराना शुरू किया। देखते ही देखते, उसने फुटबॉल में हवा भरी, उसे चेक किया और वहां से चला गया।

वायरल हो रहा है वीडियो | Viral Video

इस वीडियो में लड़के ने ऐसा दिखाया कि नेटिजन्स के होश ही उड़ गए। यह वीडियो memesone_2 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। एक यूजर ने इसे देखकर लिखा है, ‘इंस्टा से हमेशा कुछ नया सिखने को मिलता है।’

Source – Internet
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News