विधायक पुत्र की गुंडा गर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चूका है दरअसल शनिवार रात पौने 11 बजे इंदौर-भोपाल हाइवे पर आष्टा के पास पूर्व मंत्री और शाजापुर से कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे ने इंदौर के रेडीमेड और ड्रायफ्रूट कारोबारी की कार को टक्कर मार दी।
कारोबारी और उसके दो साथियों ने ठीक से गाड़ी चलाने का बोला तो मारपीट की। पुलिस में शिकायत की बात पर आरोपी कारोबारी को कार में बैठाकर दोबारा टक्कर मारते हुए 400 मीटर दूर घसीटते ले गया। कारोबारी ने हैंड ब्रेक खींचकर जान बचाई। इसके बाद आरोपी ने फिर कार को टक्कर मारकर चकनाचूर कर दिया।