Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – जगह 4 फुट की और मकान बना डाला 3 मंजिला 

By
Last updated:

लोग बोले तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए 

Viral Videoआज के समय में लोगों की तीन ही एहम जरूरतें रोटी कपड़ा और मकान इन तीनो ही चीज के लिए इंसान दिन भर भाग दौड़ करते रहता है। मगर महंगाई इतनी बढ़ गई है की लोगों को अपना घर खरीदना या बनाना काफी मुश्किल लगने लगा है ऐसे में जिसके पास में जितनी जगह है वो उतने में अपने आप को संतुस्ट कर लेता है। ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक शख्स ने अपनी चार फुट की जमीन पर तीन मंजिला घर तान दिया। अब इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सभी हैरत में हैं। 

चार फुट की जमीन पर 3 मंजिला मकान | Viral Video  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स मकान को दिखाते हुए बता रहा है, क्या दिमाग लगाया है इंजीनियर ने, 4 फुट की जगह में गली के अंदर तीन मंजिला मान बनाकर खड़ा कर दिया. आप देख सकते हैं कि गली के अंदर सिर्फ 4 फुट की गैलरी दी गई है. इतनी सी जगह में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां भी हैं और बाहर एक दरवाजा भी लगा हुआ है. इसके बाद में इसी तरह का दूसरा घर भी दिखाया गया है. जिसे देखकर लोग दंग रह गए. क्योंकि वीडियो में शख्स कहता है कि आप देख सकते हैं कि 2 फुट की जगह में लाइन से दुकाने भी बनी हुईं हैं और ऊपर दो मंजिला मकान भी बना हुआ है। 

वायरल हुआ वीडियो | Viral Video 

इंजीनियर की शानदार कलाकारी से जुड़े इस कमाल के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर rk_khan_facts नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 5 लाख 65 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News