Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Reel Video – सड़क पर कार रोक कर बनाई Reel, कट गया तगड़ा चालान   

By
On:

Viral Reel Videoआज का ये दौर इंटरनेट का और इंटरनेट की दुनिया चकाचौंद से भरी हुई है जहाँ आए दिन लोग नए नए ट्रेंड फॉलो करते हुए नजर  आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता  है की लोग अपनी कार को बीच सड़क पर खड़ा करके टशन झाड़ते हैं।

अब ऐसा ही कुछ करना एक सोशल मीडिया यूजर लड़की को भारी पड़ गया जहाँ उसने अपनी कार के सामने थोड़ा सा डांस मूव्स दिखाते हुए रील वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसके बाद पुलिस द्वारा लड़की का तगड़ा चालान काट दिया गया। 

Also Read – BEER Rate in 1989 – इस समय में इतने सस्ते में मिल जाती थी Beer, 30 साल पुराना बिल आया सामने  

ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियाँ | Viral Reel Video 

दरअसल, यह वीडियो गाजियाबाद का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर यह घटना हुई है. यहां इस लड़की ने रील बनाई और इसे वायरल कर दी |

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़की ने किस तरह से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई और बीच सड़क पर यह हरकत कर डाली. जबकि इस दौरान सड़क पर गाड़ियां दिख रही थीं और तेजी से आवागमन था.

Also Read – Teacher Ka Dance Video – बच्चों के साथ मैडम का जोरदार डांस, Video हुआ वायरल   

कट गया तगड़ा चालान | Viral Reel Video  

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ है गाजियाबाद पुलिस एक्शन में आ गई और लड़की के ऊपर 17 हजार का तगड़ा जुर्माना लगा दिया गया. वीडियो में दिख रहा है कि लाल रंग की कार लेकर सड़क पर आकर रूकती है और वह कार के आगे ही एक्टिंग करने लगती है. एक बार वह लड़की आगे आती है और पीछे जाती है. इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है. 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Viral Reel Video – सड़क पर कार रोक कर बनाई Reel, कट गया तगड़ा चालान   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News