Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Funny Video – गधे पर बैठने की चाहत शख्स को पड़ गई भारी 

By
On:

पहले गधे को थप्पड़ मारे फिर गधे ने सिखाया सबक 

Viral Funny Videoहमारे आस पास कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपनी हरकतों की वजह से मुसीबत में पड़ जाते हैं। लेकिन इनका मुसीबत में पड़ना लाजमी भी है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की एक लड़का पहले तो  गुस्से में उसके सामने मौजूद गधे को दो थप्पड़ रसीद कर देता है और बाद में उसपर बैठेने की कोशिश करता है। लेकिन गधे को ये बात रास नहीं आती है और वो लड़के को दिन में तारे दिखा देता है। 

लड़के ने मारे गधे को झापड़ | Viral Funny Video 

एक लड़का एक गधे के साथ जंगल गया है। अचानक से उसके मन में यह आवेग आता है कि वह गधे के साथ अद्वितीय खेल खेले। पहले, वह गधे के कानों को खींचता है, फिर कुछ झापड़े पर कर देता है। गधा धीरे-धीरे उसके की दी गई यातना को सहता है। इसके बाद, झापड़ मारने के बाद लड़का गधे के साथ सवारी करने का इरादा बनाता है, लेकिन जैसे ही वह गधे पर सवार होता है, जानवर उचित तरीके से प्रतिक्रिया देता है। वह पहले लड़के को अपनी पीठ से गिराता है और फिर उसे पकड़कर जंगल में ले जाता है। गधे की मार से लड़का गहरे रूप से प्रभावित हो जाता है और कराहने लगता है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Viral Funny Video 

वीडियो को @HealDepressions नाम के एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर भी शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. सभी गधे की तारीफ में लगे हैं कि उसने लड़के को अच्छा पाठ पढ़ा दिया। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News