भोजपुरी स्टाइल में विद्या बालन ने किया प्यार का इजहार, अनोखा अंदाज लोगो को आ रहा पसंद, विद्या बालन इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी रील्स को लेकर चर्चा में हैं. खास बात ये है कि उनकी रील्स भी काफी वायरल हो जाती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो में विद्या बालन देसी अंदाज में खूब जंच रही हैं, माथे पर बड़ी सी बिंदी और सर पर पल्लू लिए हुए.
ये भी पढ़े- 50MP कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ धूम मचा रहा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स
भोजपुरी रंग में रंगीं विद्या बालन
इस वीडियो में विद्या बालन किसी से अपने प्यार का इजहार भोजपुरी भाषा में करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सबसे पहले विद्या को उनके प्रेमी का फोन आता है और वह उनसे भोजपुरी में पूछता है, “कजरा, कुछ साफ-साफ बताओ, तुम मुझे कितने परसेंट प्यार करती हो?” वहीं विद्या बालन इस सवाल का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में भोजपुरी में देती हैं. वो कहती हैं- ’72 परसेंट’, फिर सामने से पूछा जाता है कि सिर्फ 72 परसेंट ही क्यों 100 परसेंट नहीं? इसका जवाब देते हुए विद्या कहती हैं कि बाकी के – ’28 परसेंट जीएसटी भी कट जाएगा.’ इसके बाद वो एक मजेदार सा एक्सप्रेशन भी देती हैं और फोन काट देती हैं. विद्या बालन का ये फनी वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.
देखे वीडियो-
विद्या बालन वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या बालन हाल ही में फिल्म ‘डो और डो प्यार’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज भी नजर आई थीं. ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. वहीं इन दिनों विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन मंजूलीका के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं
1 thought on “भोजपुरी स्टाइल में विद्या बालन ने किया प्यार का इजहार, अनोखा अंदाज लोगो को आ रहा पसंद”
Comments are closed.