HometrendingVidhan Sabha Election - बैतूल से दो, भैंसदेही से 2, आमला विधानसभा...

Vidhan Sabha Election – बैतूल से दो, भैंसदेही से 2, आमला विधानसभा से 4 नामांकन निरस्त

डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान का एक नामांकन निरस्त, एक स्वीकृत

Vidhan Sabha Electionबैतूल विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर जिले की पांचों विधानसभा सीटों में जमा हुए नामांकन की निर्वाचन कार्यालय में जांच की गई। बैतूल विधानसभा क्षेत्रा से जमा हुए 17 प्रत्याशियों के नामांकन में दो प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं तीन पार्टी के प्रत्याशियों के ए बी फार्म जमा न होने पर उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी बनाया गया है।

बैतूल विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने बताया कि आज नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई। जिसमें आम आदमी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले उत्सुक संत कुमार आर्य का ए बी फार्म जमा न होने से उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है। निर्दलीय प्रत्याशी शेख निसार छिंदवाड़ा जिले के मतदाता है और उन्होंने प्रमाणित प्रति जमा नहीं की इसलिए उनका नामांकन निरस्त कर दिया है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से शिवपाल सिंह राजपूत और हेमंत सरियाम ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन पार्टी का एबी फार्म शिवपाल सिंह राजपूत ने पहले जमा किया इसलिए उनका एक्सेप्ट किया गया और हेमंत सरियाम को निर्दलीय प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा अलस्या सोलंकी ने बहुजन मुक्ति पार्टी और प्रवीण वामनकर अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी से नामांकन जमा किया था, दोनों ने पार्टी का ए बी फार्म जमा नहीं किया जिससे दोनों को निर्दलीय प्रत्याशी बनाया गया है। (Vidhan Sabha Election)

ये खबर भी पढ़िए : शीतल देवी ने जीता Gold तो Anand Mahindra ने ऑफर की कार 

जिले में मुलताई विधानसभा में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे सभी के नामांकन पर जांच की गई और इसमें पलाश कड़वे निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ती आई है जिस पर विचार किया जा रहा है।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राजू कहार ने बताया कि 10 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हुए थे, सभी की जांच हो गई है किसी पर आपत्ति नहीं आई है।

आमला विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा के दौरान 4 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। इनमें आम आदमी पार्टी से शैलेश वाइकर का ए बी फार्म जमा नहीं होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया। एड. धनराज नागले ने नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी से नामांकन दाखिल किया था जिसमें प्रस्तावक का अंगुठा लगवाया गया था जिसे प्रमाणित नहीं करवाया था।

बिसोने पृथ्वीराज ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नामांकन दाखिल किया था, इनका नाम भीमपुर की मतदाता सूची में था, लेकिन ये समय पर प्रमाणित मतदाता सूची प्रस्तुत नहीं कर पाए इसलिए इनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। जोसुआ गणेश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो नामांकन दाखिल किए थे जिसमें एक नामांकन निरस्त कर दिया गया और एक एक्सेप्ट किया गया और अब ये निर्दलीय प्रत्याशी रहेगा।(Vidhan Sabha Election)

भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी महेश बमनाहा ने बताया कि 11 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन दाखिल किए थे, आज संविक्षा के दौरान आम आदमी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले हरिमन का नामांकन निरस्त कर दिया गया है उन्होंने पार्टी का ए बी फार्म जमा नहीं किया था। वहीं डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने दो नामांकन दाखिल किए थे जिसमें एक भाजपा से और एक निर्दलीय। उन्होंने पार्टी का ए बी फार्म जमा नहीं किया इसलिए पार्टी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है और निर्दलीय का नामांकन एक्सेप्ट कर लिया गया है अब वे निर्दलीय प्रत्याशी रहेंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular