Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ATM से चोरी करते इस चोर का वीडियो हुआ वायरल, घटना हुई CCTV में कैद

By
On:

Viral Video – ATM से चोरी करते इस चोर का वीडियो हुआ वायरल, घटना हुई CCTV में कैद

Viral Video – महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार देर रात एक एटीएम लूटने की कोशिश नाकाम हो गई। यह घटना ठाणे के वागले स्टेट इलाके के एटीएम सेंटर में रात 1 बजे की है। ATM में घुसे चोर ने एटीएम के डीजी लॉकर को तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे घटना का CCTV फुटेज ATM में ही लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फिलहाल यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े – 53 साल के चचा पर आया 22 की लड़की का दिल, Video देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन,

चोरी करने की घटना CCTV में कैद

CCTV फुटेज के अनुसार, चोर ATM में घुसता है और शटर गिरा देता है। फिर वह ATM के लॉकर को खोलने की कोशिश करता है। ताज्जुब की बात तो यह है कि वह ATM के लॉकर को हाथों से ही खोलने के लिए तिगड़म लगाता है। जब उसे कुछ समझ में नहीं आता तो वह ATM को उखाड़ने की कोशिश करने लगता है पर वह फिर से असफल हो जाता है। वहीं काफी कोशिश के बाद भी रुपए नहीं निकलने पर बदमाश काफी निराश नजर आता है। चोर की बदमाश की कोशिश पूरी नहीं होने के कारण लाखों रुपए लूटने से बच गए।

ये भी पढ़े – Parineeti Chopra-Raghav Chadha के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज हुई Viral,

जांच में जुटी पुलिस

ATM तोड़ने की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ATM में लगे CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लग गया है। ATM में लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बदमाश की करतूत कैद मिली। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News