{Urfi Javed Video Viral} – उर्फी जावेद को आज हर कोई जानता है वो अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेन्स को लेकर जानी जाती हैं।उर्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। कुछ दिन पहले उर्फी बोरी की ड्रेस पहन का आईं थी तो उसके पहले 20 किलो की कांच की ड्रेस पहन कर सुर्ख़ियों में बानी लेकिन इस बार उर्फी ने एक दम अलग और खतरनाक ड्रेस चुनी है। ये ड्रेस बनी है सैकड़ों ब्लेड से जिसका वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जारी किया जिसे लोग काफी देखना पसंद कर रहे है।
फैशन के लिए इंसान क्या नहीं कर लेता है. इसमें कई लोगों का नाम हैं जो फैशन के लिए सारी हदों को पार कर देता है. इसी में एक नाम है उर्फी जावेद का. उर्फी का फैशन को डेडीकेशन को देखकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे. इस बार एक्ट्रेस ने बेल्ड से बनी ड्रेस को पहना है, वही बेल्ड जिससे लड़के अपनी ढाड़ी बनाते हैं. उम्मीद है ये सुनकर आपके भी होश उड़ गए होंगे.
इस वीडियो में उर्फी अपने लुक को दिखाते हुए वीडियो बना रही हैं. वो अपने स्टाइल को लेकर हमेशा एक्टिव रहती हैं. अब इस रेजर वाली ड्रेस को लेकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने भी मीडिया मे जवाब देते हुए कहा कि पास मत आना नहीं तो कट जाओगे.
Source – Internet